IRCTC News: रेलवे ने इन रद्द ट्रेनों को अचानक किया बहाल, अब यात्रियों के पास हुए दो टिकट | Indian Railway And North-Western Railway Restored Canceled Trains Full List | News 4 Social

11
IRCTC News: रेलवे ने इन रद्द ट्रेनों को अचानक किया बहाल, अब यात्रियों के पास हुए दो टिकट | Indian Railway And North-Western Railway Restored Canceled Trains Full List | News 4 Social

IRCTC News: रेलवे ने इन रद्द ट्रेनों को अचानक किया बहाल, अब यात्रियों के पास हुए दो टिकट | Indian Railway And North-Western Railway Restored Canceled Trains Full List | News 4 Social

Indian Railway: रेलवे ने रद्द, आंशिक रद्द और बदले रूट वाली ट्रेनों को अचानक बहाल कर दिया। इससे यात्रियों को राहत के साथ परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि कई यात्रियों के पास दो-दो टिकट हो गए हैं।

जयपुर. Indian Railway: रेलवे ने रद्द, आंशिक रद्द और बदले रूट वाली ट्रेनों को अचानक बहाल कर दिया। इससे यात्रियों को राहत के साथ परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि कई यात्रियों के पास दो-दो टिकट हो गए हैं। ऐसे में मजबूरन उन्हें एक टिकट का कैंसिलेशन चार्ज भुगतना पड़ रहा है, जबकि कई यात्रियों को कंफर्म टिकट की बजाय अब लंबी वेटिंग से जूझना पड़ रहा है।

दरअसल उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में गोविंदी मारवाड़-फुलेरा रेल मार्ग व फुलेरा यार्ड में तकनीकी कार्य का हवाला देकर 29 अक्टूबर से 4 नवंबर के मध्य 50 ट्रेनें रद्द, 27 ट्रेनें आंशिक रद्द और 40 ट्रेनों का रूट बदल दिया था। इसकी सूचना रेलवे ने यात्रियों को मोबाइल फोन पर भेजकर दी थी। इसके बाद कुछ यात्रियों ने कंफर्म टिकट रद्द करवा लिए थे तो अधिकांश ने रद्द नहीं करवाकर दूसरी ट्रेन में टिकट बुक करवा ली थी। अब रेलवे ने पिछले दिनों उक्त ट्रेनों को री-स्टोर करने की घोषणा कर दी। इस कारण पहले से बुक की गई यात्रियों की रिजर्व टिकट भी री-स्टोर हो गई। जिन्होंने टिकट रद्द नहीं करवाएं और विकल्प के तौर पर दूसरी ट्रेन में टिकट बुक करवा ली अब उनके पास दो-दो टिकट हो गए हैं। जयपुर जंक्शन, गांधीनगर, दुर्गापुरा स्टेशन पर रोजाना इस समस्या से ग्रस्त कई यात्री पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Election 2023: चुनाव खर्च पर आयोग की नजर तेज, जिला निर्वाचन ने 131 आइटम्स के रेट किए जारी

इसलिए लिया निर्णय
इस संबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उच्च स्तर के आदेश के बाद ट्रेनों को री-स्टोर करने की घोषणा की गई है। दरअसल आचार संहिता लगने के बाद रेलवे ने विकास कार्य स्थगित कर दिए हैं। इस कारण ट्रेनों का संचालन यथावत कर दिया है। वहीं, त्योहारी सीजन में लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो इस कारण भी यह निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें

Khatu Shyam Temple: कल से बंद रहेगा खाटूश्याम मंदिर, विशेष पूजा-अर्चना के बाद जानिए कब होंगे दर्शन

अब लंबी वेटिंग
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जब भी कोई ट्रेन रद्द की जाती है तो करीब एक तिहाई यात्री तो कुछ घंटे में ही कैंसिलेशन करवा लेते हैं। इन दिनों सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है, जिन्हें दीपावली पर दूसरे राज्यों की यात्रा करनी थी। उनका टिकट भी कंफर्म था। उन्होंने ट्रेन रद्द होने की सूचना के बाद टिकट रद्द करवा ली और दूसरे ट्रेन में अब उन्हें लंबी वेटिंग से जूझना पड़ रहा है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News