IPL 2023: पंजाब किंग्स की उम्मीदों को लगा जोरदार झटका, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ लीग से बाहर

10
IPL 2023: पंजाब किंग्स की उम्मीदों को लगा जोरदार झटका, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ लीग से बाहर


IPL 2023: पंजाब किंग्स की उम्मीदों को लगा जोरदार झटका, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ लीग से बाहर

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से बाहर हो गए हैं। बेयरस्टो को पिछले साल ही गोल्फ खेलने के दौरान पैर में चोट लगी थी जिसके कारण वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। वहीं अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं मिलने के कारण इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेल पाएंगे। आईपीएल 31 मार्च से शुरू हो रहा है।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हालांकि ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को इस टी20 टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दे दी है जिन्होंने घुटने और टखने की चोट से उबरने के बाद वापसी की है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल नीलामी के दौरान लिविंगस्टोन और बेयरस्टो को क्रमशः 11.50 करोड़ रुपये और 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पंजाब किंग्स के लिए कुछ अच्छी और कुछ बुरी खबर है क्योंकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने के लिए लियाम लिविंगस्टोन को हरी झंडी दे दी है, लेकिन जॉनी बेयरस्टो को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से रोक दिया है। उन्होंने बेयरस्टो को एनओसी नहीं दी है।’

बेयरस्टो सितंबर में गोल्फ कोर्स में फिसलने से कई फ्रैक्चर होने के कारण टी20 विश्व कप तथा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे में नहीं खेल पाए थे।

31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2023

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से शुरू हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होने जा रही है। वहीं लीग में पंजाब किंग्स की टीम अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 1 अप्रैल को मोहाली में खेलेगी।

पंजाब किंग्स का पूरा स्क्वाड-

शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , सैम कर्रन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह और मोहित राठे।

IPL में वर्कलोड की वजह से आराम करेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी? कप्तान रोहित शर्मा का जवाब सुनिए
IPL 2023: Mumbai Indians का फिर होगा डब्बा गोल? रोहित शर्मा के लिए बुमराह से भी बड़ी मुसीबत है यह
IPL 2023: धोनी को मिला है ऐसा खूंखार गेंदबाज, जिसे देखकर भूल जाएंगे आर्चर को, अभी-अभी चैंपियन बनकर लौटा है



Source link