IPL 2022 Points Table, SRH vs LSG: रोमांचक जीत के बावजूद लखनऊ सुपर जाइंट्स टॉप 4 से बाहर, हैदराबाद का बुरा हाल

151

IPL 2022 Points Table, SRH vs LSG: रोमांचक जीत के बावजूद लखनऊ सुपर जाइंट्स टॉप 4 से बाहर, हैदराबाद का बुरा हाल

IPL 2022 Points Table: केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल 2022 के 12वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 12 रनों से रौंदा। इस धमाकेदार जीत के बावजूद लखनऊ की टीम आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल (IPL 2022 Latest Points Table) के टॉप 4 टीमों में अपनी जगह नहीं बना पाई है। इस जीत के बाद वह दिल्ली कैलिटल्स को पीछे कर 5वें स्थान पर पहुंच गई है। टॉप चार में मौजूद राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के भी 4-4 अंक है मगर खराब रनरेट की वजह से लखनऊ 5वें स्थान पर है। वहीं लगातार इस टूर्नामेंट में दूसरी हार झेलने वाले सनराइजर्स हैदराबाद सबसे नीचे 10वें स्थान पर है।

बात अन्य टीमों की करें तो रॉयल चैलेंजर्स 7वें, मुंबई इंडियंस 8वें और चेन्नई सुपर किंग्स 9वें स्थान पर है। अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें प्वाइंट्स टेबल में खाता नहीं खोल पाई है।














टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वॉइंट्स नेट रन रेट

राजस्थान रॉयल्स

2 2 0 0 0 4  +2.100

कोलकाता नाइट राइडर्स

3 2 1 0 0 4 +0.843

गुजरात टाइटंस

2 2 0 0 0 4 +0.495

पंजाब किंग्स

3 2 1 0 0 4 +0.238

लखनऊ सुपर जाइंट्स

3 2 1 0 0 4 +0.193

दिल्ली कैपिटल्स

2 1 1 0 0 2 +0.065

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

2 1 1 0 0 2 -0.048

मुंबई इंडियंस

2 0 2 0 0 0 -1.029

चेन्नई सुपर किंग्स

3 0 3 0 0 0 -1.251

सनराइजर्स हैदराबाद

2 0 2 0 0 0 -1.825

संबंधित खबरें

इस मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कप्तान केन का ये फैसला सही साबित हुआ था, लेकिन तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने लखनऊ को संभाला और हैदराबाद के अरमानों पर पानी फेर दिया। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए कप्तान केएल राहुल ने 50 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जबकि दीपक हुड्डा ने 33 गेंदों में 51 रन बनाए। 19 रन की पारी आयुष बदोनी ने खेली। हैदराबाद के लिए 2-2 विकेट वॉशिंग्टन सुंदर, टी नटराजन और रोमारियो शेफर्ड को मिले।

वहीं, 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। लगातार अंतराल पर हैदराबाद को लखनऊ की टीम ने झटके दिए। हालांकि, मैच आखिरी ओवर तक पहुंचा, लेकिन आखिरी ओवर की पहली गेंद पर वॉशिंग्टन सुंदर आउट हो गए और इसी के साथ टीम की जीत की उम्मीद समाप्त हो गई। हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर खेलकर 9 विकेट खोकर 157 रन बनाए और मुकाबला 12 रन से गंवा दिया। लखनऊ के लिए आवेश खान ने चार विकेट चटकाए, जबकि 3 विकेट आखिरी ओवर में जेसन होल्डर को मिले और 2 सफलताएं क्रुणाल पांड्या को मिलीं। 



Source link