IPL 2022 Orange Cap: ऑरेंज कैप की रेस में ‘गब्बर’ की धमाकेदार एंट्री, शिखर धवन आगे हैं सिर्फ ये दो खिलाड़ी

176

IPL 2022 Orange Cap: ऑरेंज कैप की रेस में ‘गब्बर’ की धमाकेदार एंट्री, शिखर धवन आगे हैं सिर्फ ये दो खिलाड़ी

Updated Orange Cap List IPL 2022 : पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 70 रनों की शानदार पारी खेल ऑरेंग कैप की रेस में शामिल टॉप 3 बल्लेबाजों में अपनी जगह बना ली है। इस धमाकेदार इनिंग के बाद शिखर धवन 197 रनों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। गब्बर से ऊपर अब सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे हैं। बटलर 218 रनों के साथ टॉप पर हैं, वहीं दूबे 207 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। 

वहीं इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए 43 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने भी टॉप 10 बल्लेबाजों में अपनी जगह बना ली है। सूर्यकुमार 163 रनों के साथ 10वें पायदान पर है। इस मैच में ईशान किशन और लियाम लिविंगस्टोन कुछ कमाल नहीं दिखा पाए जिस वजह से वह क्रमश: 7वें और 9वें स्थान पर मौजूद हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप 5 पल्लेबाज

 

संबंधित खबरें









बल्लेबाज मैच  रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर औसत स्ट्राइक रेट  100 50
जोस बटलर 4 218 100 72.67 141.65 1 1
शिवम दुबे 5 207 95* 51.75 176.92 0 2
शिखर धवन 5 197 70 39.40 133.11 0 1
रोबिन उथप्पा 5 194 88 38.80 163.02 0 2
क्विंटन डिकॉक 5 188 80 37.60 132.39 0 2

बात मुकाबले की करें तो मुंबई की यह सीजन 15 में लगातार 5वीं हार है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पंजाब ने 198 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर उनका यह फैसला गलत साबित किया। पंजाब के लिए धवन और मयक अग्रवाल ने अर्धशतक जड़े वहीं जसप्रीत बुमराह को छोड़कर मुंबई के हर गेंदबाजी की पिटाई हुई। पंजाब के इस स्कोर के सामने मुंबई 186 ही रन बना सकी। 

मुंबई लगातार 5 मैच हारकर प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। इस सीजन मुंबई ही ऐसी टीम है जो अभी तक जीत का स्वाद नहीं चख पाई है। वहीं पंजाब 5 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।



Source link