Indore News : गंदगी करने वालों की खैर नहीं, अब 1000 रुपए जुर्माना | No Good For The Filth, Now 1000 Rupees Fine | Patrika News

49
Indore News : गंदगी करने वालों की खैर नहीं, अब 1000 रुपए जुर्माना | No Good For The Filth, Now 1000 Rupees Fine | Patrika News

Indore News : गंदगी करने वालों की खैर नहीं, अब 1000 रुपए जुर्माना | No Good For The Filth, Now 1000 Rupees Fine | Patrika News

स्वच्छता में इंदौर लगातार पांच बार से देश में नंबर वन आ रहा है। वर्ष-2022 में हुए सर्वेक्षण में स्वच्छता का सिक्सर लगाता है या नहीं, इसका खुलासा अगले माह अक्टूबर में सर्वेक्षण रिजल्ट के बाद हो ही जाएगा। वैसे, निगम अफसरों से लेकर सफाईकर्मियों को उम्मीद है कि इंदौर स्वच्छता का ***** जरूर लगाएगा। इस हिसाब से तैयारी शुरू कर निगम शहर को साफ-सुथरा रखने में जुटा है। इसके लिए चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत सफाई व्यवस्था देखने वाले अफसर अपने-अपने जोन और वार्ड क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। अफसरों के साथ निगमायुक्त प्रतिभा पाल भी सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकल रही हैं।

इस दौरान उन्होंने कई जगह पाया कि दुकानदार बाहर कचरा व गंदगी फैलाकर रखते हैं। दुकान का कचरा रात में आसपास के लिटर बिन में डाल जाते हैं, जो राह चलते लोगों के कचरा डालने को लेकर लगाए गए हैं। दुकानदारों के अलावा रहवासी भी कचरा डोर-टू-डोर गाड़ी के बजाय लिटर बिन में डाल देते हैं। इससे वे ओवर लोड हो जाते और कचरा सहित गंदगी उसके आसपास फैली रहती है। इससे निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं। इसको लेकर निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था निरीक्षण के दौरान समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएसआई) को निर्देशित किया है कि अपने-अपने जोन व वार्ड अंतर्गत लगातार सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें।

रात के समय दुकानों के बाहर जो दुकानदार कचरा भर कर रखते हैं। साथ ही लिटर बिन में डाल जाते हैं। ऐसे दुकानदारों के साथ रहवासी लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। इन अफसरों को रोज 30 चालानी कार्रवाई करने का टारगेट दिया है। शहर की स्वच्छता को धूमिल करने वाले लोगों और दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई निरंतर करने को कहा है। साथ ही हजार रुपए से कम जुर्माना नहीं लगाने के आदेश दिए। इसकी मॉनिटरिंग समस्त स्वास्थ्य अधिकारी करेंगे। हालांकि निगम स्वच्छ अमृत महोत्सव भी मना रहा है, जो 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक मनेगा।

अनियमितता मिलने पर गिरेगी गाज विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत समस्त सीएसआई, सहायक सीएसआई और वार्ड दरोगा को आदेशित किया है कि अपने-अपने जोन/वार्ड क्षेत्रों में लगातार मॉनिटरिंग करें। सफाई संबंधित जो कार्य शेष रह गए हैं, उन्हें तत्काल पूर्ण करें। जिन जोन क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत कार्य किए गए हैं, उसकी उचित व्यवस्था बनाए रखें। जोन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का ग्रीन वेस्ट, सीएंडडी वेस्ट व कचरे के ढेर न रहें। अगर किसी भी प्रकार की सफाई अभियान में अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News