India vs Nepal Live Scroe, U19 World Cup: अर्शिन-प्रियांशु ने पारी को संभाला, भारत ने गंवाया एक विकेट

12
India vs Nepal Live Scroe, U19 World Cup: अर्शिन-प्रियांशु ने पारी को संभाला, भारत ने गंवाया एक विकेट


India vs Nepal Live Scroe, U19 World Cup: अर्शिन-प्रियांशु ने पारी को संभाला, भारत ने गंवाया एक विकेट

India vs Nepal Under 19 World Cup Live Score: पांच बार की चैम्पियन भारतीय टीम शुक्रवार को अंडर 19 विश्व कप 2024 के अपने अंतिम सुपर सिक्स मुकाबले में नेपाल से भिड़ रही है। यह मैच ब्लोमफोन्टेन के मैंगौंग ओवल स्टेडियम में खेला ज रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। भारत ने सुपर-6 के पहले मैच में न्यजीलैंड को धूल चटाई थी। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में का टिकट कटाने की फिराक में होगी। बता दें कि सुपर सिक्स से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। पाकिस्तान (प्लस 1.06) और भारत (प्लस 3.32) दोनों के छह अंक हैं लेकिन नेट रनरेट बेहतर होने से भारत शीर्ष पर है।

India U19 vs Nepal U19 Live Cricket Score

default -India U19 vs Nepal U19 Live Hindi Commentary

India vs Nepal Live Score Updates

IND 58/1 (13 ओवर)*

2:34 IND vs NEP Live Score: अर्शिन और प्रियांशु के बीच एक अच्छी साझेदारी पनप रही है। भारत ने 50 का स्कोर पार कर लिया है।

2:18 IND vs NEP Live Score: भारत ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 43 रन बनाए हैं। अर्शिन 16 और प्रियांशु 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

2:05 IND vs NEP Live Score: भारत को पहला झटका आदर्श सिंह के रूप में लगा है। उन्होंने 18 गेंदों में चार चौकों के जरिए 21 रन बनाए। उन्हें गुलसन ने पांचवें ओवर में आउट किया। आदर्श और अर्शिन ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े। अर्शिन 5 और प्रियांशु मोलिया 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

1:50 IND vs NEP Live Score: भारत ने सधी हुई शुरुआत की। आदर्श और अर्शिन ने चार ओवर में 21 रन जोड़े हैं। आदर्श 17 और अर्शिन 4 के निजी स्कोर पर हैं।

1:35 IND vs NEP Live Score: भारतीय पारी का आगाज हो गया है। आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी बैटिंग के लिए उतरे हैं। नेपाल के लिए पहला ओवर गुलसन झा ने डाला और सिर्फ एक रन बनाया, जो आदर्श के बल्ले से निकला।

1:20 IND vs NEP Live: नेपाल की प्लेइंग इलेवन – अर्जुन कुमल, दीपक बोहरा, उत्तम थापा मगर (विकेटकीपर), देव खानाल (कप्तान), बिशाल बिक्रम केसी, दीपक डुमरे, गुलसन झा, दीपेश कंदेल, सुभाष भंडारी, आकाश चंद, दुर्गेश गुप्ता

1:10 IND vs NEP Live: भारत की प्लेइंग इलेवन – आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, सौम्य पांडे, आराध्या शुक्ला

1:00 IND vs NEP Live: भारत ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।

12:35 IND vs NEP Live: इंडिया वर्सेस नेपाल मैच डेढ़ बजे से शुरू होगा। टॉस के लिए कप्तान उदय सहारन औक देव खानाल एक बजे मैदान पर उतरेंगे।

उदय सहारन की कप्तानी वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट में अभी तक हारी नहीं है और नेपाल जैसी कमजोर टीम से किसी उलटफेर की उम्मीद भी नहीं है। भारत ने ग्रुप वन में सारे मैच जीते हैं जबकि नेपाल ने एक भी मैच नहीं जीता। नेपाल ने लीग चरण में अफगानिस्तान को हराया था जिसमें कप्तान देव खानाल ने 58 रन बनाए, जबकि मध्यम तेज गेंदबाज आकाश चंद ने पांच विकेट लिए थे।

भारतीय स्क्वॉड: अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी  

नेपाल का स्क्वॉड: देव खानाल (कप्तान), अर्जुन कुमल, आकाश त्रिपाठी, दीपक प्रसाद डुमरे, दुर्गेश गुप्ता, गुलशन कुमार झा, दीपेश प्रसाद कांडेल, बिशाल बिक्रम केसी, सुभाष भंडारी, दीपक बोहारा, उत्तम रंगु थापा, बिपिन रावल, तिलक राज भंडारी, आकाश चंद । 



Source link