रोहित और रायुडू की आंधी में उडा वेस्टइंडीज, भारत नें 224 रनों से दी शिकस्त

138

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चौथे वनडे में भारत नें वेस्टइंडीज को 224 रनों से मात दे दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम नें 50 ओवरों में 377 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम स़िर्फ 153 रन ही बना सकी। भारत की तरफ़ से खलील अहमद और कुलदीप यादव नें 3-3 विकेट लिए।

रोहित और रायुडू नें की शानदार गेंदबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा नें शानदार बल्लेबाजी करते हुए 137 गेंदों में 162 रन बनाए। 162 रन की पारी में रोहित शर्मा नें 20 चौकों और 4 छक्के जडे।   उनका साथ अंबाती रायुडू नें दिया। कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अंबाती रायुडू नें 81 गेंदों में शानदार 100 रन बनाए। रायुडू नें अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए। पिछले तीन मैचों में लगातार तीन शतक लगाने वाले विराट कोहली इस मैच में स़िर्फ 16 रन ही बना पाए।

भारतीय गेंदबाजों नें की शानदार गेंदबाजी

पिछले तीन मैचों में लगातार रन लुटा रहे भारतीय गेंदबाजों नें इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। इसी का नतीजा था की 377 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम स़िर्फ 153 रनों पर ही आलउट हो गई। केवल जेसन होल्डर नें 54 रनों की पारी खेली उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया।