विराट कोहली और जडेजा के शतक से भारतीय टीम नें पहली पारी में बनाए 649: भारत vs वेस्टइंडीज

150

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुजरात के राजकोट में खेला जा रहा है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम नें अपनी पहली पारी 649 के स्कोर पर घोषित कर दी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीजी की आधी टीम आउट हो गई है। भारत की तरफ़ से सर्वाधिक रन कप्तान विराट कोहली नें बनाए है उन्होंने 139 रनों की पारी खेली।

india vs west indies 2018 test match 2nd day 1 news4social -

दूसरे दिन विराट कोहली और जडेजा नें शतक लगाए

कप्तान विराट कोहली और स्पिनर रविंद्र जडेजा नें शानदार शतक लगाते हुए टीम को 649 रनों तक पहुँचाने में मदद की। रविंद्र जडेजा अपनी पारी में नाबाद रहें, उन्होंने 100 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौकें और 5 छक्के शामिल है। वही विराट कोहली नें 139 रनों की पारी में 10 चौकें लगाए। वही दूसरी तरफ़ बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत नें शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रनों की पारी खेली वे 8 रन से अपने शतक से चूक गए उन्होंने अपनी पुरी पारी में 8 चौकें और 4 छक्के लगाए। खेल के पहले दिन सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ नें अपने डेब्यू मैच में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। पृथ्वी शॉ अभी सिर्फ़ 18 साल के ही है।

india vs west indies 2018 test match 2nd day 2 news4social -

वेस्टइंडीज नें की खराब बल्लेबाजी

अपनी पारी की शुरुआत करने उतरी वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रहीं। टीम नें अपना पहला विकेट सिर्फ़ 2 रन के स्कोर पर ही खो दिया था। दुसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक वेस्टइंडीज नें अपने 6 विकेट सिर्फ़ 94 रन के स्कोर पर ही खो दिए। भारत की तरफ़ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नें 6 ओवरों में वेस्टइंडीज के 2 विकेट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली। वेस्टइंडीज की तरफ़ से देवेंद्र बिशु नें सर्वाधिक 4 सफलताएं हासिल की बाकी वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को कोई खास सफ़लता नहीं मिली।