India No 1 In T20 Rankings: वेस्टइंडीज को रौंद भारत 2016 के बाद पहली बार T20 में नंबर वन, रोहित शर्मा ने की धोनी की बराबरी

216


India No 1 In T20 Rankings: वेस्टइंडीज को रौंद भारत 2016 के बाद पहली बार T20 में नंबर वन, रोहित शर्मा ने की धोनी की बराबरी

कोलकाता: भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज (IND beat WI) को 17 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इसके साथ ही भारतीय टीम टी20 आईसीसी रैंकिंग (India No 1 team in ICC T20I Rankings) में शीर्ष पर पहुंच गई। उसने इंग्लैंड को पीछे छोड़ा है। 6 वर्ष में पहली बार ऐसा हुआ है, जब भारत ने टी-20 रैंकिंग में पहली पोजिशन हासिल की है। वह महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में 12 फरवरी, 2016 से 3 मई, 2016 आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन रहा था। इस तरह भारत को नंबर वन की पोजिशन पर पहुंचाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे कप्तान बने हैं।

मैच की बात करें तो भारत ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव के 65 रन और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 35 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 गेंद में 91 रन की साझेदारी की मदद से पांच विकेट पर 184 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम इस लक्ष्य के जवाब में निकोलस पूरन की 61 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों में दीपक चाहर ने सिर्फ 11 गेंद ही फेंकी जिसमें दो विकेट हासिल किए, लेकिन इसके बाद वह चोटिल हो गए।
IND vs WI 3rd T20 Highlights: भारत ने जड़ा जीत का ‘छक्का’, वनडे के बाद T20 में भी विंडीज का सूपड़ा साफ, सूर्यकुमार-वेंकटेश छाए
हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर तीन जबकि शार्दुल ठाकुर ने 33 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। वेंकटेश अय्यर ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया, पहले बल्लेबाजी में सूर्यकुमार का अच्छा साथ निभाया और फिर 2.1 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके। सूर्यकुमार ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 31 गेंद की पारी में सात छक्के जड़े और एक चौका लगाया। वह पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंद में चार चौके और दो छक्के से नाबाद 35 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया।

भारत ने अंतिम पांच ओवर में 86 रन जोड़े। सूर्यकुमार यादव को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का अच्छा साथ मिला जिससे भारतीय टीम को उबरने में मदद मिली जिसने 93 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। श्रेयस अय्यर (25) और ईशान किशन (34) ने महज 32 गेंद में 50 से ज्यादा रन की भागीदारी निभा ली थी लेकिन दोनों अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और सात गेंद के अंदर आउट हो गए। हेडन वाल्श (30 रन देकर एक विकेट) और रोस्टन चेज (23 रन देकर एक विकेट) की वेस्टइंडीज की स्पिन जोड़ी ने मध्य के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की।

navbharat times -IND vs WI 3rd T20I: भारतीय टीम ने दो बार के टी20 वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को तीसरी बार किया क्लीन स्वीप
लेग स्पिनर वाल्श ने श्रेयस अय्यर को लॉन्ग ऑफ पर कैच आउट कराया जबकि चेज ने अगले ओवर में ईशान का विकेट झटका। भारतीय बल्लेबाजी क्रम को नया लुक मिला जिसमें ईशान किशन ने रुतुराज गायकवाड़ के साथ पारी का आगाज किया जबकि श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर और कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में पदार्पण करने के बाद महाराष्ट्र की ‘रन मशीन’ रुतुराज हालांकि आठ गेंद ही खेल सके, लेकिन उन्होंने गेंद को अच्छी तरह टाइम किया। पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और तीसरे ओवर में आउट हो गए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स और शाई होप के विकेट जल्द ही गंवा दिए। दीपक चाहर ने अपने दो ओवर में इन दोनों खिलाड़ियों को विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया। पर इसके बाद वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरा ओवर पूरा नहीं कर सके जिससे वेंकटेश अय्यर ने उनके ओवर की अंतिम गेंद फेंकी। विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन और रोवमैन पावेल क्रीज पर थे। दोनों तेजी से रन जुटाने की कोशिश में जुटे थे।

navbharat times -IND vs WI: रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पाकिस्तान का बड़ा रिकॉर्ड किया बराबर
सातवें ओवर में रोवमैन पावेल ने हर्षल पटेल की गेंद को फाइन लेग पर उठाया और शार्दुल ठाकुर ने पीछे की तरह भागकर शानदार कैच लपक लिया। इस तरह रोवमैन की 14 गेंद में दो छक्के और दो चौके जड़ित 25 रन की पारी समाप्त हुई। वेस्टइंडीज ने फिर जल्दी जल्दी तीन विकेट गंवा दिए। पूरन अपने छोर पर डटे रहे जिस दौरान उन्हें एक बार जीवनदान भी मिला। वेंकटेश अय्यर ने कप्तान कायरन पोलार्ड (05) को डीप कवर में उठाने के लिए मजबूर किया जहां रवि बिश्नोई ने उनका कैच लपका और वेस्टइंडीज ने 82 रन पर चौथा विकेट गंवाया।

Rohit Sharma News: रोहित क्यों बनाए गए तीनों फॉर्मेट का कप्तान? चेतन शर्मा ने गिनाई वजहें

फिर वेंकटेश अय्यर ने टीम को पांचवां विकेट जेसन होल्डर के रूप में दिलाया। रोस्टन चेज (12) हर्षल पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। पूरन के साथ अब रोमारियो शेपर्ड थे। पूरन ने इस दौरान 39 गेंद में 50 रन पूरे किए। उन्होंने इस तरह इस टी20 श्रृंखला में लगाातर तीसरा अर्धशतक बनाया। अंतिम तीन ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 37 रन चाहिए थे और उसकी उम्मीदें पूरन और शेपर्ड पर लगी थी। शेपर्ड तीन गगनचुंबी छक्के लगा चुके थे। और भारत को शार्दुल ठाकुर ने पूरन का अहम विकेट दिलाया।

navbharat times -Venkatesh Iyer News: वेंकटेश अय्यर ने खेला ऐसा खौफनाक शॉट, भारतीय खेमे में मची खलबली, चहल तो गिर ही पड़े
पूरन ने उनकी धीमी गेंद को काफी ऊंचा उठा दिया और ईशान किशन ने भागकर यह कैच लपक लिया। शेपर्ड फिर हर्षल पटेल की गेंद ऊंची खेल बैठे और रोहित ने कैच लपक कर उनकी 29 रन की पारी खत्म की। भारतीय कप्तान रोहित ने फिर एक शानदार कैच और लपका और शार्दुल ठाकुर की गेंद पर डॉमिनिक ड्रेक्स पवेलियन पहुंचे। भारत ने आवेश खान टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण कराया जिन्होंने अपने चार ओवर में 42 रन दिए।

(भाषा की मदद से)

India No 1 In T20 Rankings: वेस्टइंडीज को रौंद भारत 2016 के बाद पहली बार T20 में नंबर वन, रोहित शर्मा ने की धोनी की बराबरी

India No 1 In T20 Rankings: वेस्टइंडीज को रौंद भारत 2016 के बाद पहली बार T20 में नंबर वन, रोहित शर्मा ने की धोनी की बराबरी



Source link