कबड्डी मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 36-20 से रौंदा भारत ने

590

खेल चाहे क्रिकेट हो ,हॉकी हो या कबड्डी लेकिन जब भी भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होता है तो दोनों देशो का जूनून देखने लायक होता है |खेल और खिलाड़ी कोई भी हो लेकिन चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के आगे खेल और खिलाड़ियों का मनोबल कुछ और ही होता है |

ठाकुर का शानदार प्रदर्शन
दुबई में खेले जा रहे टूर्नामेंट “कबड्डी मास्टर दुबई 2018” के अपने आगामी मैच में ही भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से था |मुकाबले के हाई वोल्टेज होने की पूरी उम्मीद थी ,लेकिन भारत के आगे पाकिस्तान कहीं भी टिक नहीं पाया |ठाकुर मैच में शानदार फॉर्म में नज़र आयें ,उन्होंने 15 रेड पॉइंट अंक अर्जित किये |साथ ही टैकल में भी ठाकुर की मदद से टीम ने अपने खाते में 12 अंक जोड़े |

16 अंकों से भारत ने जीता मुकाबला
ब्रेक तक स्कोर 22-9 था ,फर्स्ट हाफ में भारत ने पाकिस्तान के ऊपर 13 अंकों की लीड ले ली थी |जिसके बाद पाकिस्तान सेकंड हाफ में भी उभर नहीं पाया |और भारत ने आसानी से यह मुकाबला 16 अंकों के साथ जीत लिया |भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 15 रेड ठाकुर ने किये |

टूर्नामेंट का शानदार आगाज़
मुकाबले के अंत तक भारत का स्कोर 36 वहीँ पाकिस्तान केवल 20 अंक ही अर्जित कर पायी |भारत ने एक बार भी पाकिस्तान को मुकाबले में वापसी नहीं करने दिया और मुकाबले को एक तरफा अपने पाले में रखा |और पाकिस्तान को 36- 20 से धुल चटा दी |टूर्नामेंट के अपने पहले ही मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर शानदार आगाज़ किया है |

जीत का आश्वासन
टीम के प्रदर्शन से भारतीय कोच बहुत ही प्रसन्न है और उन्हें उम्मीद है कि यह खिलाड़ी देश वापिस अपने साथ कप लेकर ही लौटेंगे |खेल कोई भी हो लेकिन जब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होता है तो रोमांच की सारी  हदें पार हो जाती है|