IND VS SL 2nd odi Live streaming: कल सीरीज जीतने उतरेगी ‘नई’ टीम इंडिया, कब-कहां और कैसे देखें LIVE मैच

406


IND VS SL 2nd odi Live streaming: कल सीरीज जीतने उतरेगी ‘नई’ टीम इंडिया, कब-कहां और कैसे देखें LIVE मैच

कोलंबो
श्रीलंका के खिलाफ रविवार को खेले गए पहले वनडे को भारत ने बेहद आसानी से जीत लिया। 263 रन का लक्ष्य टीम इंडिया के युवा शेरों ने जिस अंदाज में हासिल किया, वह काबिल-ए-तारीफ है। अब धवन एंड कंपनी की निगाहें श्रृंखला के दूसरे और निर्णायक मुकाबले पर होगी। अगर मेहमान यह मैच भी जीत जाते हैं तो तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त भी हासिल कर लेंगे।

कब खेला जाएगा दूसरा मुकाबला?
सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला गया था। टीम इंडिया ने सात विकेट के बड़े अंतर से 13 ओवर पहले ही जीत हासिल कर ली थी। अब दूसरे मुकाबले के लिए खिलाड़ियों को एक दिन का आराम दिया गया है। दूसरा और सीरीज का डिसाइडर 20 जुलाई यानी मंगलवार को होगा।.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पृथ्वी साव और ईशान किशन को नजरअंदाज करना मुश्किल: हरभजन सिंह
कहां खेला जाएगा मैच?

भारत को इस दौरे में शॉर्ट फॉर्मेट के छह मैच खेलने हैं। तीन मैच की वनडे सीरीज के बाद तीन टी-20 मुकाबले होंगे। ये सारे मैच कोलंबो में ही खेले जाने हैं। जिस आर. प्रेमदासा स्टेडियम पर पहला मैच हुआ था, दूसरे मैच का एक्शन भी यहीं देखने को मिलेगा।

कितने बजे से शुरू होगा मैच?
पहले वनडे मुकाबले दोपहर 2:30 बजे से शुरू होने वाले थे, लेकिन श्रृंखला शुरू होने से पहले सयम में बदलाव किया गया था। अब मुकाबले आधे घंटे देरी से हो रहे हैं। यानी पहले मैच की ही तरह दूसरा वनडे भी तीन बजे से ही खेला जाएगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे हो जाएगा।

navbharat times -भारत ने बताया मेजबान को किस तरह करते हैं बेजुबान, टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद आकाश चोपड़ा का राणातुंगा पर तंज
किस चैनल पर होगा प्रसारण?

भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम सोनी नेटवर्क पर होगा। सोनी सिक्स/ सोनी सिक्स HD, सोनी टेन 3/ सोनी टेन 3 HD पर मैच का सीधा प्रसारण होगा। सोनी LIV पर भी आप लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा पल-पल की अपडेट और लाइव स्कोरकार्ड के लिए नवभारतटाइम्स डॉटकॉम पर भी आ सकते हैं।

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत:
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी सॉव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, इशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, इसुरु उदाना।



Source link