IND vs BAN: केएल राहुल ने झाड़ा पल्ला, ऋषभ पंत को उपकप्तानी से हटाए जाने पर दिया अटपटा बयान

117
IND  vs BAN: केएल राहुल ने झाड़ा पल्ला, ऋषभ पंत को उपकप्तानी से हटाए जाने पर दिया अटपटा बयान


IND vs BAN: केएल राहुल ने झाड़ा पल्ला, ऋषभ पंत को उपकप्तानी से हटाए जाने पर दिया अटपटा बयान

नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए भारत ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। पहले मैच में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं चेतेश्वर पुजारा को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया है। पुजारा से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम के उप कप्तान थे। हालांकि उन्हें पहले मैच के लिए टीम में शामिल तो किया गया है लेकिन उन्हें टेस्ट टीम की उप कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है।

ऐसे में पहले मैच में कप्तानी करने वाले केएल राहुल ने अब अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि आखिर क्यों पुजारा को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। राहुल ने साफ तौर पर कहा है कि ‘बेशक पंत को उप कप्तानी से हटाया गया है लेकिन टीम में उनकी जिम्मेदारी कम नहीं हुई है। वह टीम मैनेजेंट की नजरों में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं उनके ऊपर पहले भी अब अधिक जिम्मेदारियां होगी।’

केएल राहुल ने कहा, ‘कम से कम मुझे तो यह नहीं पता है कि कप्तान या उप-कप्तान बनाने का क्या क्राइटेरिया है। यहां तक कि मुझे जब उपकप्तान बनाया गया था, तो खुशी जरूर हुई थी लेकिन मुझे नहीं पता कि यह फैसला कौन लेता है।’

बता दें कि पंत और जसप्रीत बुमराह दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बीसीसीआई ने भविष्य में कप्तान के लिए तैयार कर रहे हैं। यही कारण है कि पंत को टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में कप्तान बनाया गया था। वहीं बुमराह को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट मैच में कप्तानी का मौका मिला था।

उप कप्तानी पर राहुल ने कहा, ‘मुझे नहीं पता है कि टीम में जिम्मेदारी का मापदंड क्या है लेकिन जब भी आपको किसी तरह की जिम्मेदारी मिलती है आप खुश होते हैं अपनी पीठ थपथपाते हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट मैच मैच 22 दिसंबर को होगा।’

रोहित की जगह अभिमन्यू ईश्वरन को मिली है टीम में जगह

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी। इस कारण वह पारी की शुरुआत भी नहीं कर पाए। इसके कारण वह तीसरे वनडे से बाहर हो गए। वहीं अब उनकी जगह टीम में अभिमन्यू ईश्वरन को शामिल किया गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

PAK vs ENG, 2nd Test: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को किया मटियामेट, लगातार दूसरे टेस्ट में दी शर्मनाक हार
navbharat times -Rishabh Pant: क्यों बर्बाद हो रहा है ऋषभ पंत का करियर, कौन है इसके लिए जिम्मेदार?
navbharat times -INDW vs AUSW: बेटियों ने T20 के पावर हाउस ऑस्ट्रेलिया के उड़ाए परखच्चे, रोहित सेना को लेनी चाहिए उनसे ये 3 सीख



Source link