IND vs AUS: बॉलिंग के लिए खिलाड़ी आपस में लड़ते हैं… कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद बताई अपनी परेशानी

1
IND vs AUS: बॉलिंग के लिए खिलाड़ी आपस में लड़ते हैं… कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद बताई अपनी परेशानी


IND vs AUS: बॉलिंग के लिए खिलाड़ी आपस में लड़ते हैं… कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद बताई अपनी परेशानी

नागपुर: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कई बार यह देखा जाता रहा है कि रोहित शर्मा को खुले तौर पर खिलाड़ी या फिर मीडिया से बात करते हुए हंसी मजाक कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बाद देखने को मिला जब इरफान पठान से बात करते हुए बताया कि कैसे टीम के गेंदबाजों के कारण वह कभी-कभी मुश्किल में पड़ जाते हैं। रोहित का यह अंदाज देखना काफी मजेदार है।

बातचीत के दौरान रोहित ने बताया कि गेंदबाज कैसे अपने रिकॉर्ड के लिए उन्हें परेशान करते हैं। रोहित ने कहा, ‘अगर किसी के 450 विकेट होने वाले हैं तो वह कहेगा मुझे बॉल दे, किसी के चार विकेट हो गए और पांचवा विकेट चाहिए तो वो मुझसे बॉल मांगेगा।’

रोहित ने कहा, ‘टेस्ट मैच में छोड़ो वनडे भी… सिराज के चार विकेट हो गए थे उसे पांच पूरे करने थे। मैच में 25 ओवर में से उसने 10 ओवर डाल दिए क्योंकि उसे माइलस्टोन करना था। वो रूकने का नाम ही नहीं ले रहा था। मैंने उसे कहा भाई टेस्ट मैच भी खेलने हैं आगे।’

खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को लेकर रोहित ने कहा, ‘मुझे नहीं पता रहता है कि किसी का कौन सा माइलस्टोन आने वाला है.. वो लोग आकर बताते हैं कि मैं 20 बार पांच विकेट लेने के करीब हूं तो मुझे बॉल दो। वो बताते हैं तो मुझे पता चल पाता है।’

इसके अलावा रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा कि भारत में अगर किसी टीम को टेस्ट मैच जीतना है तो उसे ना सिर्फ पिच को समझना होगा बल्कि एक अलग रणनीति के साथ भी खेलना होगा।

भारत ने पारी और 132 रन से जीता मैच

चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। हालांकि टीम बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और सिर्फ 177 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 400 रन का स्कोर खड़ा बड़ी बढ़त हासिल की।

वहीं जब दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी के लिए उतरी दूसरे सेशन की समाप्ति से पहले ही वह सिर्फ 91 रन के स्कोर ढेर हो गई और इस तरह मेहमान टीम की शुरुआत भारत दौरे पर हार के साथ हुई।

IND vs AUS 2023: मैं आजकल बहुत घबराया हुआ हूं… ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अश्विन ने क्यों कहा ऐसा
navbharat times -Mohammed Shami: पाकिस्तानी क्रिकेटर का दावा, मुझसे सीखकर बवाल बॉलिंग कर रहे हैं मोहम्मद शमी
navbharat times -IND vs AUS: यह तो शुरू होते ही खत्म हो गए भाई… टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हराया तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़



Source link