तेलंगाना में टीआरएस नें एकतरफ़ा जीत दर्ज की

211

पांच राज्यों में हो रहे लोकसभा चुनाव में तेलंगाना में टीआरएस नें एकतरफ़ा जीत दर्ज कर ली है। 119 सीटों में से टीआरएस नें 74 सीटें अपने नाम की है। वहीं कांग्रेस नें 20 सीटें जीती है। तेलंगाना में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा बीजेपी को मुश्किल से 1 सीट हाथ लगी है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और TRS प्रमुख के. चंद्रशेखर राव 50 हजार वोटों से जीत गए है। कांग्रेस भी प्रदेश में 21 सीटों पर आगे बढ़ रही है। टीआरएस 84 सीटों पर आगे बढ़ रही है, बीजेपी भी दो सीटों पर आगे चल रही है। बात अगर AIMIM की करें तो वह सिर्फ़ 6 सीटों पर आगे है।

तेलंगाना (Telangana Assembly Elections 2018) अलग राज्य का गठन 2013 में हुआ था. नए राज्य के गठन के बाद पहली बार यहां विधानसभा चुनाव हुआ है. कुल 73.20 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था. वैसे तो तेलंगाना में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होना था, लेकिन टीआरएस सरकार की सिफारिश के बाद सितंबर में राज्य विधानसभा समय से पहले भंग कर दी गई थी।