प्रियंका और निक के तीसरे रिसेप्शन में दिखा बॉलीवुड सेलेब्स का जत्था

284

मुंबई: देसी गर्ल प्रियंका और विदेशी रॉक स्टार निक दोनों ही शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके है. दोनों ने जोधपुर के उम्मेद पैलेस में शादी की है. दोनों ने दो अलग रीती-रिवाजों में शादी की है.

बता दें कि शादी के 19 दिनों बाद दोनों ने रिसेप्शन पार्टी की है. प्रियंका ने मुंबई में अपने करीबी दोस्त और बॉलीवुड स्टार्स के लिए पार्टी रखी. दोनों ही स्टार्स ने अपने रिसेप्शन में जबरदस्त अंदाज में एंट्री की. इस रिसेप्शन में कई बड़े सितारों का जमावड़ा देखने को मिला है.

इस रिसेप्शन पार्टी में कई दिग्गज अभिनेता-अभिनेत्रियां और निर्देशक दिखाई दिए. इस पार्टी में कैटरीना कैफ भी पहुंची जो साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आई.  वहीं काजोल काफी स्टाइलिश लुक में नजर आई.

इस पार्टी की रौनक में चार-चांद बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान लगाए. जो अपने सारे गिले शिकवे भुला कर प्रियंका-निक को मुबारकबाद देने पहुंचे. इस दौरान वह सलमान खान एक्ट्रैस सिमी ग्रेवाल से भी मिले.

बता दें कि यह रिसेप्शन पार्टी खासतौर पर बॉलीवुड स्टार्स के लिए ही रखी गई थी. बता दें कि प्रियंका और निक ने 2 दिसंबर को शादी की थी. इस शादी समारोह में सिर्फ 80 मेहमान ही शामिल हुए थे. इस रिसेप्शन में तमन्ना भाटिया भी दिखाई दी जो काफी सुंदर लग रहीं थी.

देसी गर्ल ने अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए मुंबई के होटल द बॉलरूम ताज लैंड में रिसेप्शन रखा. ये ही नहीं प्रियंका और निक ने 19 दिसंबर को भी एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था जिसमें उनके रिलेटिव्स और अन्य करीबी शामिल हुए थे.

तो चलिए डालिए इन तस्वीरों पर नजर जहां कई बड़े सेलेब्स जैसे रेखा, दीपवीर, करण चौहर, हेमा मालिनी दिखाई दिए….