मुंबई के बाद दिल्ली के दूरदर्शन भवन के AC प्लांट में लगी आग, आग पर काबू पाया गया

579

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज एक भीषण हादसा हुआ है. मुंबई के पारेल इलाकें में आज सुबह क्रिस्टल टावर में भीषण आग लगी है. जिसमें चार लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए है. अधिकारियों ने कहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है और अब ‘कूलिंग ऑपरेशन’ चल रहा है. ये ही नही दुर्घटना होने की यह शुरुआत मुंबई से हुई है और आज दिल्ली में देखी गई है. मुंबई के बाद अब दिल्ली के दूरदर्शन भवन में भी आग लगी है. कॉपरनिकस मार्ग पर स्थित दूरदर्शन भवन के एसी प्लांट में आग लगाने से आस-पास हलचल सी मच गई है. जैसे ही इस मामले की सूचना फायर विभाग को मिली तो मौके पर आठ गाड़ियां को भेजा गया है.

क्रिस्टल टावर में भीषण आग

दमकलकर्मियों ने दस मिनट में ही आग पर काबू पा लिया

बता दें कि दमकलकर्मियों ने दस मिनट में ही आग पर काबू पा लिया है. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है. दूरदर्शन भवन केंद्रीय दिल्ली के मंडी हाउस के पास स्थित है.

दूरदर्शन भवन के एसी प्लांट में लगी आग को दस मिनट के भीतर ही बुझा लिया गया- अधिकारी

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दूरदर्शन भवन के एसी प्लांट में लगी आग को दस मिनट के भीतर ही बुझा लिया गया है. इस समय दमकल विभाग की आठ गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है. उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि आज सुबह दिल्ली के पहाड़गंज में भी एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई। जिसमें फंसे लोगों को बचाने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा दी.