IBPS :  बैंक में बनना चाहते है क्लर्क तो आज ही अप्लाई करें, आवेदन की आख़िरी तारीख आज है

253

IBPS नें सिंतबर में क्लर्क भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला था। क्लर्क के 7 हजार 275 पदों के लिए आवेदन का आज आख़री दिन है। दिन उम्मीदवारों नें अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए यह आख़िरी मौका है की वे जल्द से जल्द आवेदन करें। उम्मीदवारों की नियुक्ति 19 राष्ट्रीय बैंकों में की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों की चयन प्रीलिम्स और मेन्स के आधार पर किया जाएगा।

पद का नाम – क्लर्क

पदों की कुल संख्या  – 7 हजार 275 पद

योग्यता   – उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है

उम्मीदवार की उम्र 20 साल से लेकर 28 तक होनी चाहिए

ऐसे करें आवेदन  –  इच्छुक उम्मीदवार IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ipbs.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।