अमेरिका नें अगर नहीं हटाए प्रतिबंध तो फिर शुरु करेंगे परमाणु कार्यक्रम: उत्तर कोरिया

189

उत्तर कोरिया नें साफ़ शब्दों में कह दिया है की अग़र उसके ऊपर से अमेरिका नें प्रतिबंध नहीं हटाए तो वह अपने परमाणु कार्यक्रम को फिर से शुरु कर देगा। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय नें अपने बयान में कहा है की अमेरिका ने अपना रुख नहीं बदला तो उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम और आर्थिक विकास को मजबूत करने के लिए अपनी प्योंगजिन नीति को फिर से प्रभावी बना सकता है। उत्तर कोरिया नें अपने परमाणु कार्यक्रमों के संबंध में अमेरिका के साथ चल रही बातचीत को खत्म करने की लगभग धमकी दे डाली है।

मंत्रालय के इस्टीट्यूट ऑफ अमेरिकन स्टडिज के निदेशक के नाम से जारी इस बयान में कहा गया है की अमेरिका को लगता है की बार-बार प्रतिबंध लगाने और दबाव बढ़ाने से परमाणु निरस्त्रीकरण होगा। हम ऐसा बेवकूफाना विचार पर हंसने से खुद को नहीं रोक पाए। उसका कहना है की संबंधों में सुधार और प्रतिबंध दोनों साथ-साथ नहीं चल सकता है। गौरतलब है की कुछ महीनें पहले ही उत्तर कोरिया के शासक किम ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूर्ण निरस्त्रीकरण के लिए हमी भरी थी। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध कायम होंगे।