मैं एक ऐसे आदमी के साथ रिलेशनशिप में थी जिसने मुझे पीटा : पूजा भट

284

बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट नें एक ऐसी बात कही जिससे उनके चाहने वाले हैरान हो गए है। उन्होंने कहा है की वह एक ऐसे आदमी के साथ रिलेशनशिप में थी जो शराब पीता था और मुझे पीटता था। उनके इस बयान के बाद साफ़ हो गया है की पूजा भट नें भी घरेलु हिंसा का सामना किया है।

उन्होंने कहा की मैं महेश भट की बेटी हुँ लेकिन इससे मेरा दुख कुछ कम नहीं हुआ है। मेरे साथ वैसे ही बुरा व्यवहार किया गया है जैसे शायद किसी ओर के साथ होता है।

उन्होंने कहा की अगर आप दुनिया में दर्द भरा सच बोलते है तो लोग या तो आप को पागल समझते है या फिर आप की कहीं हुई बात को सुनकर खारिज कर देते है। मैं सच में भरोसा करती हूं।

पूजा भट नें कहा की जब तक आपके घर सुरक्षित नहीं होगे तब तक दुनिया सुरक्षित नहीं होगी। 90 प्रतिशत शोषण और प्रताडंनाएं घर के भीतर होती है। लोग बहुत बदली हुई ज़िंदगी जीने की बात करते है लेकिन हकीकत में वह वैसे नहीं होते है जैसे वह बाहरी दुनिया को दिखाते है।

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर मामले में पूजा भट नें कहा की सच्चाई सामने आनी चाहिए। नाना पाटेकर एक उदार आदमी है। इस मामले की जांच होनी चाहिए लेकिन सवाल यह है की जांच कौन करेगा।