Aashiqui 2 के गाने के साथ पति Raj Kundra ने दिया बर्थडे सरप्राइज, खुशी से उछल पड़ीं Shilpa Shetty
नई दिल्ली: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) मंगलवार यानी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. फैंस के साथ उनके दोस्त उन्हें ढ़ेरों शुभकामनाएं भेज रहे हैं. उनके परिवार वाले भी शिल्पा के लिए कुछ न कुछ स्पेशल कर रहे हैं. शिल्पा के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने उन्हें अनोखा सरप्राइज दिया है, जिसे देखकर शिल्पा खुशी से उछल पड़ी हैं. वैसे ये एक वर्चुअल सरप्राइज है, लेकिन शिल्पा को खूब पसंद आया है.
राज ने दिया वर्चुअल सरप्राइज
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) के जन्मदिन के मौके पर पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने एक रोमांटि वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में ‘आशिकी 2’ फिल्म का गाना बज रहा है. राज ने एक के बाद एक शिल्पा की कई तस्वीरें और वीडियो इस एडिटेड वीडियो में जोड़े हैं. कुछ तस्वीरों में वो शिल्पा के साथ नजर आ रहे हैं तो कुछ में शिल्पा अकेली दिख रही हैं. ये सारी ही तस्वीरें शिल्पा के हैप्पी मोमेंट्स को दिखा रही हैं.
राज कुंद्रा का प्यार भरा मैसेज
राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘गाना, गाने के बोल और ये वीडियो सब कुछ कह रहा है. तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं हूं. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. हैप्पी बर्थडे सिल्पा शेट्टी. तुम्हे पाकर मेरा सपना सच हो गया है.’ इस प्यार भरे वीडियो का शिल्पा ने प्यारा सा जवाब दिया है. शिल्पा ने लिखा, ‘Awwwwwwww मेरे कुकी राज कुंद्रा. चांद तक जाने और वहां से वापस आने जितना प्यार.’
‘सुपर डांसर…’ के सेट पर भी मिला सरप्राइज
बता दें, शिल्पा इन दिनों डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर : चैप्टर 4’ में नजर आ रही हैं. शो के कास्ट और क्रू ने मिलकर भी उन्हें सरप्राइज दिया. शिल्पा इस शो में जज हैं. शिल्पा ने इस सरप्राइज के बाद कहा, ‘सेट पर सभी के इस प्यार को देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. सुपर डांसर मेरी एक्सटेंडेड फैमिली है और हमारे बीच एक अनदेखा सा बंधन है, जो हमें एक-दूसरे से जोड़कर रखता है. मुझे इस बात की खुशी है कि मैं पूरी टीम के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर सकी.’
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में डंडा टैक्स क्यों लगता है और उसका रेट क्या है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.