सवाल-12; स्पीड पोस्ट को कैसे करें ट्रैक?

2051
http://news4social.com/?p=49801

इंटरनेट के इस जमाने में भी कभी-कभी डाक की जरूरत पड़ती है। तकनीक चाहे जितनी भी तेज हो जाए डाक की जरूरत लोगों को पड़ेगी ही। आजकल जो सबसे ज्यादा भारतीय डाक की सुविधा प्रयोग की जाती है वह है स्पीड पोस्ट।

जैसा की नाम से लगता है स्पीड पोस्ट का मतलब किसी चीज़ को गंतव्य पर तेजी से पहुंचा देना। अक्सर हम जब किसी चीज़ को कहीं स्पीड पोस्ट करते हैं तो हमें चिंता रहती है कि वो सामान अपनी जगह पहुंचा हैं कि नहीं।

अगर भारतीय डाक के इस सुविधा ‘स्पीड पोस्ट’ की बात करें तो यह सुविधा 1986 में शुरू हुई। तब से लेकर यह भारतीय डाक की सबसे मशहूर सर्विस हो गयी है।

यह भी पढ़ें: सवाल 11- क्या होता है QR Code? यह कैसे करता है काम?

हम आज ऐसी ही चीज़ बताने जा रहें हैं जिससे आप स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर सकते हैं। मतलब आपका सामान कहाँ तक पहुंचा है आप ये जान सकते हैं और इसे गंतव्य तक पहुंचने में कितना टाइम लगेगा ये अभी जाना जा सकता है।

आइये जानते हैं कि अपने पार्सल को ट्रैक करने के लिए क्या है स्टेप:

1- स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग के लिए आपको सबसे पहले Indiapost.gov.in लो वेबसाइट को विजिट करना पड़ेगा।

2- वेबसाइट पर जाने के बाद Track N Trace का option सेलेक्ट करें। इसके बाद Tracking ID डालें।

3- Tracking ID डालने के बाद आपको Captcha Code डालना पड़ेगा। इसके बाद Track Now पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके द्वारा दी गयी Tracking ID से सम्बन्धित सभी जानकारी विस्तार से आ जाएगी।

मात्र इन तीन स्टेप से आप जान सकते है कि आपका सामान अभी कहाँ है और किस तारिख को किस पोस्ट ऑफिस में पहुचेगा।

यह भी पढ़ें: सवाल 8- क्या कारण था कि राजा-महाराजा एक से अधिक शादियाँ करते थे?

यदि आप भारतीय डाक की इस सर्विस को बार बार प्रयोग करते हैं तो आपको बार Speedpost tracking status चेक करने की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आप All Courier Tracking Service App के नाम से गूगल प्लेस्टोर द्वारा डाउनलोड कर सकते है।

उम्मीद करता हूँ कि हमारे द्वारा दिया गया जवाब आपको पसंद आया होगा | आप लोग ऐसे ही हमसे सवाल पूछते रहिए हम उनका जवाब खोज कर आप को देते रहेंगे। आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे अपने सवाल पूछ सकते है | सवाल पुछने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।