Oxygen का प्लांट लगाने के लिए कितना समय और पैसा लगता है ?

992
Oxygen का प्लांट
Oxygen का प्लांट

Oxygen का प्लांट लगाने के लिए कितना समय और पैसा लगता है? (Oxygen ka plant lagaane ke liye kitna time aur paisa lagata hai ? )

वर्तमान समय में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है. जिसके कारण सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि कोरोना के मरीजो को Oxygen की कमी महसूस होती है, जिससे की उनको सांस लेने में परेशानी महसूस हो रही है. जिसके कारण कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इस समस्या से बचने और मौतों की दर में कमी लाने के लिए Oxygen की जरूरत होती है. वर्तमान समय में Oxygen की कमी चल रही है. इसके लिए मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत होती है. चलिए जानते हैं कि मेडिकल ऑक्सीजन का प्लांट लगाने में कितनी लागत आती है.

मेडिकल ऑक्सीजन

मेडिकल ऑक्सीजन का प्लांट लगाने में कितना पैसा लगता है ?

मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का प्लांट लगाने में लगने वाले पैसे की बात करें, तो इसमें काफी पैसा लगता है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यह (Oxygen Plant) बड़ा होता है तथा ऐसा काम शुरू करने में आरंभ में पैसे की जरूरत होती है. आमतौर पर औसत तौर पर देखें तो इस बिजनेस या प्लांट को लगाने में कम से कम 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक की आवश्यकता होती है.  

मेडिकल ऑक्सीजन

मेडिकल ऑक्सीजन का प्लांट के लिए लाइसेंस-

मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का अगर आप प्लांट लगाना चाहते हैं, तो इसमें पैसों के साथ-साथ आपको सरकार से इसका लाइसेंस भी लेना पड़ता है. इसके लाइसेंस लेने के लिए सरकार की तरफ से कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करके ही आप लाइसेंस ले सकते हैं तथा यह प्लांट लगा सकते हैं. इस बिजनेस के लिए राज्य स्तर पर लाइसेंस की जरूरत होती है. इतना ही नहीं इसके साथ ही आप जिस जगह पर प्लांट लगाकर यह बिजनेस कर रहे हैं, वहां के स्थानीय बोर्ड की अनुमति भी जरूरी है.

यह भी पढ़ें: इंडिया में कितना ऑक्सीजन प्लांट है और कहां-कहां है?

प्रेशर स्विंग एब्साप्र्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र की बात करें, तो एक पीएसए प्लांट लगाने में कम से कम 40 दिन का समय लग जाता है. इससे मेडिकल ऑक्सीजन की पूर्ति की जा सकती है.