छछूंदर भगाने का घरेलू उपचार?

7613
news

चूहे के समान दिखने वाला छोटा सा जानवर छछूंदर एक बहुत खतरनाक जीव है इसे कभी भी अपने घर मैं नहीं आने देना चाहिए | वैसे तो छछूंदर आप सब ने देखा ही होगा ये भूरे, सफ़ेद, काले और मटमैले रंग का होता है | ये जीव चूहे और सांप को मारने की भी हिम्मत रखता है | इस जीव को उल्लू के अलावा कोई सा भी जीव खाने की हिम्मत नहीं करता है | क्या आप जानते है इसके घर मैं आने से क्या क्या नुकसान हो सकते है आईये जानते है विस्तार से…

छछूंदर के घर मैं आने से नुकसान :-
1 . छछूंदर के थूक की गिल्टियों मैं काले नाग के समान जहर पाया जाता है | इसका थूक इतना खतरनाक होता है कि शरीर के किसी भी हिस्से पर ये थूक दे तो उतना हिस्सा सुन्न पड़ जाता है | अगर छछूंदर सर के बालो पर थूक दे तो उतने बाल हमेशा के लिए उड़ जाते है और कभी भी नहीं उगते है | इसलिए सोते समय हमेशा ध्यान रखे कि घर मैं छछूंदर तो नहीं है |

2 . यदि आपके घर मैं छछूंदर आती है तो हमेशा ध्यान रखे कि भोजन कभी भी खुला न छोड़े, क्योंकि छछूंदर का थूक बहुत जहरीला होता है और यदि वो आपके भोजन को दूषित कर देगी तो आपको संक्रमित रोग हो जायेगा | इसलिए आप भोजन को हमेशा बंद करके ही रखे खुला न छोड़े |

3 . छछूंदर यदि किसी बच्चे को काट ले तो उसका जहर बच्चे के शरीर मैं तुरंत फ़ैल जाता है. कहते है कि छछूंदर जिस भी जानवर को काटता है वह जानवर तुरंत अपने शिकार को काटने दौड़ पड़ता है | छछूंदर के दांत लगते ही शिकार को कुछ भी नहीं सूझता है उसका दिमाग सुन्न हो जाता है उसके दिमाग मैं धुंध छा जाती है और साँस लेने मैं कष्ट होता है और इसके बाद उसे लकवा मार जाता है |

4 . रात के समय यदि छछूंदर आपके बच्चे के पैरो कि उंगलियों को क़तर के खा जायेगा तो आपको पता भी नहीं चलेगा क्योंकि उसका थूक जिस अंग पर पड़ता है वह अंग सुन्न पड़ जाता है |

छछूंदर को भागने के उपाय :-
1 . छछूंदर को भागने के लिए घर मैं रुई के साथ पिपरमेंट लपेट कर रख दे |
2 . पुदीने कि पत्तियों या फूल को पीस कर रख ले और उसे छछूंदर आने वाली जगह या बिल के पास रख दे |
3 . लाल मिर्ची का पॉउडर छछूंदर के आने वाली जगह पर रख दे |

यह भी पढ़े:नीतीश मंत्रिमंडल 2020 में कौन मंत्री कितने पढ़े लिखे हैं?

साभार-www.newsdustak.com