अगर, फालतू के कॉल्स से तंग आ गए हैं तो ऐसे करें नंबरों को ब्लॉक

563
Spam-call

आए दिन स्मार्टफोन का यूज़ करने वाले उपभोक्ता के पास ढेरों फालतू के कॉल्स (स्पैम कॉल्स) आते रहते हैं जिससे कई लोग परेशान हो जाते हैं और कई बार गुस्से में आकर अपने फोन्स को तोड़ देते हैं। ऐसे में अगर अब भी आपके पास टेलीमार्केटिंग या दूसरी कंपनियों के फालतू के कॉल्स हैं तो नीचे बताए गए तरीकों से आप उन नंबरों को ब्लॉक कर सकते हैं।

1- जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के किसी भी नंबर पर स्पैम कॉल ब्लॉक करने के दो तरीके हैं। जिनमें से पहला एसएमएस का तरीका है और दूसरा कॉलिंग का है। यदि आप अपने मोबाइल नंबर पर आने वाले फालतू के फोन से परेशान हो रहे हैं तो सबसे पहले अपने फोन के मैसेजिंग ऐप में जाएं। इसके बाद एक मैसेज में START 0 टाइप करके 1909 पर सेंड कर दें। इसके बाद आपके फोन पर किसी प्रकार के फालतू और परेशान करने वाले स्पैम कॉल नहीं आएंगे।

फोन करके ब्लॉक कराएं स्पैम कॉल

block spam calls -

2- यदि आप फोन करके अपने नंबर पर आने वाले स्पैम कॉल को ब्लॉक कराना चाहते हैं तो अपने फोन में डायलर ऐप में जाएं और 1909 पर कॉल करें। इसके बाद फोन पर मिलने वाले निर्देशों का पालन करें और डू नॉट डिस्टर्ब (डीएनडी) सेवा को एक्टिव करें।

ये भी पढ़ें : क्रेडिट कार्ड के ‘हैक’ हो जाने पर अपनाएं ये तरीकें, मिलेगा पूरा पैसा वापस