Gungun Gupta Viral Video: इंटरनेट पर वीडियो लीक हो जाए तो क्या करें, SI आरती सिंह तंवर ने दिए टिप्स | Gungun Gupta Viral Video: Cyber Crime Expert And Influencer SI Aarti Singh Tanwar Gave Tips On Viral Videos | News 4 Social

88
Gungun Gupta Viral Video: इंटरनेट पर वीडियो लीक हो जाए तो क्या करें, SI आरती सिंह तंवर ने दिए टिप्स | Gungun Gupta Viral Video: Cyber Crime Expert And Influencer SI Aarti Singh Tanwar Gave Tips On Viral Videos | News 4 Social

Gungun Gupta Viral Video: इंटरनेट पर वीडियो लीक हो जाए तो क्या करें, SI आरती सिंह तंवर ने दिए टिप्स | Gungun Gupta Viral Video: Cyber Crime Expert And Influencer SI Aarti Singh Tanwar Gave Tips On Viral Videos | News 4 Social

Gungun Gupta MMS Leaked: सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और डीपफेक वीडियो वायरल होने की घटनाएं बढ़ गई है। आम लोग ही नहीं बल्कि बड़ी सेलिब्रिटीज भी इसके जाल में फंस रही हैं। हाल ही में रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ।

Gungun Gupta MMS Leaked: सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और डीपफेक वीडियो वायरल होने की घटनाएं बढ़ गई है। आम लोग ही नहीं बल्कि बड़ी सेलिब्रिटीज भी इसके जाल में फंस रही हैं। हाल ही में रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ। उससे पहले कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से फेमस इन्फ्लुएंसर का एक एमएमएस वायरल हुआ था। अब गुनगुन गुप्ता का वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इस तरह के मामलों से कैसे बचा जाए। इसको लेकर राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर, साइबर क्राइम एक्सपर्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरती सिंह तंवर ने कुछ टिप्स बताएं है।

वीडियो शेयर करने से बचना चाहिए
आरती सिंह ने कहा है कि ‘वायरल हो रहे वीडियो को शेयर करने से बचना चाहिए। क्योंकि पुलिस इसकी हिस्ट्री आसानी से निकाल सकती है। इस प्रकार के वीडियो को बढ़ावा देना कानून अपराध भी है। उन्होंने बताया कि किसी का वीडियो वायरल होता है तो उसे कोई गलत कदम नहीं उठाना चाहिए। इस प्रकार के वीडियो को आगे बढ़ाने से बचाना चाहिए और सबसे जरूरी इसकी तुरंत पुलिस में शिकायत करें।

यह भी पढ़ें

Gungun Gupta Viral Video: यहां सरेआम देखा जा रहा गुनगुन गुप्ता का लीक वीडियो, तुरंत हटाए जाएं

कौन है आरती सिंह तंवर
आरती सिंह तंवर राजस्थान पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत हैं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मोटिवेशनल स्पीकर, साइबर क्राइम एक्सपर्ट होने के साथ बच्चों को पढ़ाने और उन्हें गाइड करने का काम भी करती हैं। वह उन लाखों बच्चों की प्रेरणा हैं, जिन्होंने अपने जीवन में वर्दी पहनने और सरकारी नौकरी लगने का सपना देखा है।

यह भी पढ़ें

Gungun Gupta Viral Video: गुनगुन गुप्ता का वीडियो वायरल होने के बाद अब आपको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए

वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों को उनकी परीक्षा से संबंधित निःशुल्क तैयारी करवाती हैं और साइबर अपराध जागरूकता अभियान भी चला रही है। इसके साथ ही आरती सिंह के एक बेटी है और वह सोशल मीडिया पर खूबसूरती के लिए भी फेमस है। इनके फैशन सेंस और राजपूती स्टाइलिंग के लिए लोग इन्हें काफी पंसद करते हैं।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News