बस्ती: हरे पेड़ो की अवैध कटान जारी, वन विभाग मौन

265

बस्ती: उप्र के बस्ती जनपद में हरियाली के दुश्मन दिनदहाड़े हरे पेड़ों पर आरा चला हैं। जिसके चलते सरकार और सामाजिक संस्थाओं द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रयास बेमानी साबित ही रहे हैं।

हरे पेड़ों की इस अवैध को रोकने के जिम्मेदार अधिकारी या तो वन माफियाओं से मिले हैं अथवा बेफिक्र हैं। मामला जनपद के बनकटी ब्लाक के जोगिया-जयपुर गांव का है। यहां बेरोकटोक प्रतिबन्धित प्रजाति के हरे पेड़ काटे जा रहे हैं।

दबंग ठेकेदार के आगे पुलिस और वन विभाग के अफसर मौन हैं। नतीजा यह है कि कभी चारों तरफ दिखने वाली हरियाली और बाग-बगीचे धीरे-धीरे वीरान होते जा रहे हैं। जानकारी के बाद भी वन विभाग या पुलिस विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी अवैध कटान को रोकने नही पहुंचा।