कांग्रेस -जेडीएस को नही बुलाया तो होगा खून खराबा -गुलाम नबी आज़ाद

204

कभी राहुल ने किये शब्दों के तीखे प्रहार ,तो मोदी का भी राहुल पर पलटवार,कर्नाटक चुनाव में दोनों पार्टियाँ थी कमर कस कर तैयार , नतीजों के बाद भी यही सवाल … आखिर किसकी बनेगी कर्नाटक में सरकार ?

कर्नाटक के रण में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने अपनी जान झोंक दी l चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने अपनी -अपनी पार्टियों के लिए कर्नाटक में कई रैलियां की ,जहाँ भाजपा को ये पूरी उम्मीद की थी की देश 21वें राज्य में भी भगवा रंग में कमल खिलेगा ,तो वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस भी अपनी जीत को लेके आश्वस्त नज़र आई l

जीत कर भी नहीं जीती बीजेपी ,हार कर भी नही हारी कांग्रेस
मई की झुलसती गर्मी में ,12 मई 2018 को कर्नाटक में वोट डाले गए l वोटिंग के बाद से ही दोनों ही पार्टियाँ कर्नाटक में बहुमत से अपनी सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त थी l 15 मई 2018 वोटों की गिनती हुई ,और नतीजों ने दोनों ही दलों को जीत का तौह्फा नहीं दिया l दरअसल नतीजों में कांग्रेस ने 222 में से 104 सीटें अपने नाम की तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस केवल 78 सीटें ही जीत पायी l हालांकि कर्नाटक का परिणाम बीजेपी के हक़ में रहा ,लेकिन भाजपा भी बहुमत का वो जादुई आंकड़ा नही छू पायी l ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भाजपा जीत के भी नही जीती और कांग्रेस हार कर भी नहीं हारी l लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के इस दंगल में जेडीएस तीसरी पार्टी बन कर उभरी है l इससे ये बात तो साफ़ हो गयी कि अगर भाजपा या कांग्रेस किसी को भी अपनी सरकार बनानी है तो उन्हें जेडीएस के साथ गठबंधन करना पड़ेगा l

गुलाम नबी आज़ाद ने बीजेपी पर साधा निशाना
आपको बता दें कि इस मुद्दे पर बेंगलुरु में मौजूद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि बीजेपी उनके विधायकों को धमका रही हैl उन पर दबाव बना रही है, कि उन्हें लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है l आजाद ने कहा कि अगर राज्यपाल ने संवैधानिक मूल्यों का पालन नहीं किया और हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित नहीं किया, तो यहां खूनी संघर्ष होगाl उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस विधायकों के असंतुष्ट होने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं, लेकिन वास्तव में बीजेपी नतीजों से स्वयं असंतुष्ट हैl आजाद ने कहा कि राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं हैlGhulam Nabi Azad 1 news4social -बीजेपी के पास कुल 104 सीटें हैं,लेकिन बहुमत के लिए उन्हें कुल 112 सीटें चाहिए थी l लेकिन हमारे (कांग्रेस-जेडीएस) पास 117 सीटें हैंl जो कि बहुमत से 4 ज्यादा है l राज्यपाल की तरफ इशारा करते हुए आज़ाद बोलें कि गवर्नर पक्षपाती नहीं हो सकते हैंl उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या एक आदमी जो संविधान को बचाने के लिए राजभवन में बैठा है, उसे नष्ट कर देगा? एक राज्यपाल को अपने सभी पुराने संबंध खत्म कर देने होते हैं, चाहे वो बीजेपी हो या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघl

आपको बता दें कि इन सबके बीच कांग्रेस विधायक अमरेगौड़ा ने कहा है कि बीजेपी ने उन्हें कैबिनेट मंत्री के पद का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया. अमरेगौड़ा लिंगनागौड़ा पाटिल बयापुर कर्नाटक के कुश्तगी से विधायक हैंl