राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम में निकली है सिस्टम ऑपरेटर सहित कुल 99 रिक्तियां, करें आवेदन

430

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआइसी) ने सिस्टम ऑपरेटर, जूनियर ट्रांसलेटर सहित कुल 99 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 25 अक्टूबर 2018  तक आवेदन कर सकते हैं.

अधिसूचना विवरण

विज्ञापन संख्या – एनएसआईसी / एचआर / ई -3,1,0, एसओ / 18/006

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: -04 अक्टूबर 2018
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 25 अक्टूबर 2018
  • हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि – 30 अक्टूबर 2018

पदों का विवरण

कुल पद – 99

  • सिस्टम ऑपरेटर-33 पद
  • जूनियर ट्रांसलेटर – 1 पद
  • चीफ मैनेजर (बिज़नस डेवलपमेंट / मार्केटिंग, सिविल, राजभाषा) – 8 पद
  • चीफ मैनेजर (फाइनेंस और अकाउंट ) – 4 पद
  • डिप्टी मैनेजर (बिज़नस डेवलपमेंट / मार्केटिंग, सिविल, इलेक्ट्रिकल, प्लास्टिक, लॉ, आईटी) – 15 पद
  • डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस, अकाउंट ) – 11 पद
  • असिस्टेंट मैनेजर (बिज़नस डेवलपमेंट, केमिस्ट्री, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स) – 10 पद
  • असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस, अकाउंट ) – 16 पद

योग्यता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता

पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.

वेतन:

  • सिस्टम ऑपरेटर – रु 18,000-70,000
  • जूनियर ट्रांसलेटर – रु 28,000-1,00,000
  • चीफ मैनेनर – रु 60,000-1,80,000
  • डिप्टी मैनेजर – रु 40,000-1,40,000
  • असिस्टेंट मैनेजर (बिज़नस डेवलपमेंट, केमिस्ट्री, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स) –रुपया 30,000-1,20,000