Global cases of corona increased to 27.46 crores | दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 27 करोड़ 46 लाख, मरने वालों का आंकड़ा 53 लाख से ज्यादा – Bhaskar Hindi

54



News, वाशिंगटन। कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 27.46 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 53.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 8.68 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह अपने नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: बढ़कर 274,692,249 , 5,354,148 और 8,680,566,482 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों 50,846,828 और मौतो 806,439 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोनावायरस के मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 34,740,275 मामले हैं जबकि 477,422 लोगों की मौतें हुई हैं। इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 22,213,762 मामले हैं जबकि 617,803 लोगों की मौतें हुई हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (11,425,657), रूस (10,037,546), तुर्की (9,173,089), फ्रांस (8,730,140), जर्मनी (6,812,746), ईरान (6,170,979), स्पेन (5,455,527), अर्जेटीना (5,389,707), इटली (5,389,155) और कोलंबिया (5,107,323) है।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें मेक्सिको (297,835), रूस (291,336), पेरू (202,154), यूके (147,679), इंडोनेशिया (144,002), इटली (135,641), ईरान (131,083), कोलंबिया (129,458), फ्रांस (122,478), अर्जेटीना (116,903) और जर्मनी (108,285) शामिल हैं।

(आईएएनएस)