अब लड़कियों को एक प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा शिक्षा लोन: नीतीश कुमार

215

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार नें कहा है की अब बिहार में उच्च शिक्षा के लिए लड़कियों को एक प्रतिशत ब्याज पर लोन दिया जाएगा। उन्होंने कहा की राज्य के सभी जिलों में इंजीनियरिंग और अनुमंडलों में एएनएम के साथ आईटीआई कॉलेज खुलेंगे। लड़कियों के लिए अलग़ से आईटीआई की प्रक्रिया भी चल रही है।

cm nitish kumar said girls will get loan for higher education on lowest interest rate 1 news4social -

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें कहा की राज्य में पांच नये मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। उन्होंने राज्य के पहले डिजिटल पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन भी किया। नीतीश कुमार रविवार को मोतिहारी के हरसिद्धी में महावीर रामेश्वर इंटर कॉलेज परिसर में महावीर प्रसाद और रामेश्वर महतो की प्रतिमा के अनावरण के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें कहा की 2003 में मिडिल स्कूल जाने वाली लड़कियों की संख्या सिर्फ़ 70 हजार थी, जबकि आज की तारिख़ में यह संख्या बढ़कर नौ लाख हो गई है। एक वक्त था जब उच्च शिक्षा में बिहार की स्थिति काफी ख़राब थी लेकिन अब यह स्थिति सुधर रही है। उन्होंने कहा की लड़कियां अगर चाहे तो उच्च शिक्षा के लिए क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक प्रतिशत ब्याज पर लोन ले सकती है।