जनरल बिपिन रावत नें आतंकवाद को लेकर दिया बड़ा बयान

195

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत नें आतंकवाद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है की आजकल राष्ट्र आतंकवाद का इस्तेमाल युद्र करने के नए तरीके के तौर पर कर रहे है। उन्होंने कहा की आतंकवाद कई सिर वाले राक्षस की तरह अपने पैर पसार रहा है। आतंकवाद दुनिया में तबतक बना रहेगा जबतक राष्ट्र इसका इस्तेमाल अपने हितों के लिए करते रहेंगे।

national terrorism here to stay as long as nations use it as state policy army chief bipin rawat 1 news4social -

युवाओं में कट्टरता भरी जा रही है

जनरल रावत नें कहा है की आज राष्ट्र युवाओं में कट्ररता के बीज बो रहे है। इसलिए पढ़े लिखे युवा आज की तारिख़ में आतंकवाद की तरफ़ मुड रहे है। जब तक कुछ देश आतंकवाद को अपनी राष्ट्र नीति के साथ जोड़कर रखेंगे तब तक आतंकवाद भी दुनिया में मौजूद रहेगा।

आज एक कमजोर देश दूसरे देश से अपनी बात को मनवाने के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने आतंकवाद को कई सिर वाला राक्षस कहा है।

उन्होंने अफ़गानिस्तान की शांति के लिए तालिबाल से बातचीत को समर्थन किया है। लेकिन उन्होंने कहा की यह किसी शर्त के साथ नहीं होना चाहिए। जो आतंकवादी तालिबान को बचाने के लिए आतंक को बढ़ावा दे रहे है उन्हें इस बारे में चिंता करनी चाहिए।