Geeta Basra की डिलीवरी के वक्त Harbhajan Singh मौजूद, बच्चा पैदा होता देख खीचने लगे Photos

228


Geeta Basra की डिलीवरी के वक्त Harbhajan Singh मौजूद, बच्चा पैदा होता देख खीचने लगे Photos

नई दिल्ली: एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) और उनके पति क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस महीने की शुरुआत में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया. गीता बसरा और हरभजन सिंह पहले से ही एक बेबी गर्ल हिनाया के पेरेंट्स हैं. 10 जुलाई को दोनों के घर उनका बेटा खूब सारी खुशियां लेकर आया. अभी तक बेटे के नाम का ऐलान कपल ने नहीं किया है. एक्ट्रेस ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपनी और परिवार की पहली प्रतिक्रिया बताई है. 

हरभजन खींच रहे थे डिलीवरी के दौरान तस्वीरें

हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में गीता बसरा (Geeta Basra) ने कहा कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) डिलीवरी रूम में उनके साथ थे. उन्होंने आगे कहा, ‘हरभजन डिलीवरी के वक्त साथ थे. उन्होंने डिलीवरी के वक्त की तस्वीरें भी लीं. जब बेबी की जन्म हुआ तो वो खुशी से उछल पड़े और उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.’

हरभजन की खुशियों का नहीं था ठिकाना

गीता बसरा (Geeta Basra) विस्तार से बताते हुए कहती हैं, ‘अरे हां वो साथ ही थे. जैसे प्रक्रिया शुरू हुई वो तस्वीरें लेने लगे. वो बच्चों को बहुत प्यार करते हैं. वो सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बच्चों के साथ बहुत खेलते थे. वो बेबी को देखने के बाद उस वक्त सातवें आसमान पर थे. डिलीवरी के बाद से ही हरभजन (Harbhajan Singh) की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है.’

बेटे को क्रिकेटर बनाना चाहते हैं हरभजन

गीता बसरा (Geeta Basra) ने बेटी हिनाया का भी रिएक्शन साझा किया. उन्होंने बताया, ‘हिनाया बार-बार अपने भाई को ही देख रही है. उसे वो एक खिलौने की तरह लग रहा है. वो बहुत समझदार हो गई है.’ इस बातचीत के दौरान गीता ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हरभजन (Harbhajan Singh) चाहेंगे कि उनका बेटा भी उनकी तरह क्रिकेटर बने. भज्जी भारत के लिए बहुत अच्छी गेंदबाजी किए.’ 

अलग-अलग नाम से बेबी को बुलाते हैं गीता-हरभजन

गीता (Geeta Basra) ने बेटे का असल नाम तो नहीं बताया, लेकिन उन्होंने बताया कि बेटे को वो लोग प्यार से अलग-अलग नामों से बुलाते हैं. गीता बेबी बॉय को ‘छोटू’ बुलाती हैं तो वहीं हरभजन सिंह ‘शेरा’ बुलाते हैं. बता दें, बेबी की डिलीवरी के बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोशल मीडिया पर प्यारा सा पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो और गीता एक बेबी बॉय के पेरेंट्स बन गए हैं. 

ये भी पढ़ें:Khatron Ke Khiladi 11: इस वजह से चढ़ा Rohit Shetty का पारा, शो से हुई पहले कंटेस्टेंट की छुट्टी

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link