BJP के उदित कांग्रेस में शामिल होते ही बोले, दलित विरोधी है BJP

889

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद उदित राज ने टिकट न मिलने के बाद, बीजेपी छोड़ दी और कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस में शामिल होते ही उदित राज ने अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा- ‘भारतीय जनता पार्टी दलित विरोधी पार्टी है’। इस दौरान उदित ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाक़ात की।

कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में उदित राज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें दलितों की आवाज़ उठाने की सज़ा मिली है। उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंन पिछले साल 2 अप्रैल को हुए दलित आंदोलन का समर्थन किया था।

udit raj 1 -

इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मेरा दलितों के हित में काम करना शायद, बीजेपी को ये रास नहीं आया। भाजपा के आंतरिक सर्वे में जीत बताने के बावजूद मेरा टिकट काट दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा दलित विरोधी है। बता दें कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से उदित राज का बीजेपी ने टिकट काट नए चेहरे हंसराज हंस को मैदान में उतारा है।