भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली और उनकी पत्नी पर मारपीट का आरोप, एफआईआर दर्ज

386

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया पर एक शख्स ने मारपीट का आरोप लगाया है. बांगुर सिटी पुलिस स्‍टेशन में शख्स के पिता ने कांबली दंपति पर एफआईआर दर्ज करवाई है. पर कांबली के इस विवाद को लेकर कहा कि वह उस व्यक्ति पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कराएंगे. यह मामला रविवार की दोपहर मुंबई के एक मॉल में हुआ था.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, मॉल में राजेंद्र कुमार का हाथ कांबली की पत्नी एंड्रिया के हाथ से टच हो गया था. इस मामले को लेकर राजेंद्र कुमार के बेटे अंकुर ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब उनके पिता उनकी बेटी को गेमिंग जोन से वापिस लेकर फूड कोर्ट की तरफ आ रहे थे. जिसे दौरान उनका हाथ गलती से उनके हाथ से टच हो गया. इस पर कांबली की पत्नी ने उन्हें घूंसा मार दिया. राजेंद्र कुमार के बेटे ने कहा की वह फूड कोर्ट आए और उन्होंने हमें यह मामले के बारे में बताया. इस पर मैं विनोद कांबली के पास गया और इस हादसे को लेकर शिकायत की, लेकिन उन्होंने अंकुर की कोई बात नहीं सुनी और मुझे धक्का दे दिया और गलियां देनी शुरू कर दी.

दोनों कांबली दंपति पर आईपीसी की धारा 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर किसी का अपमान करना) और धारा 323 (हिंसक रूप से किसी को दंडित करके नुकसान पहुंचाना) में केस दर्ज किया गया है. वहीं इस घटना पर मीडिया से बातचीत की दौरान कांबली ने बताया है कि उस व्यक्ति ने मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया. मुझे उसके खिलाफ केस दर्ज करवाना चाहिए. उसने मेरी पत्नी को गलत तरीके से टच किया था. मैंने इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस को ट्वीट किया है. हम इस केस में फॉलो अप करेंगे.

पहले भी विवाद में घिरे है पूर्व क्रिकेटर कांबली

बता दें कि कांबली इससे पहले भी विवादों में काफी घिरे हुए थे. साल 2015 में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया पर उनकी नौकरानी ने मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस के अनुसार, जब उनकी नौकरानी सोनी नफायासिंह सरसाल ने आरोप लगाया था कि उसने जब विनोद और उनकी पत्नी से सैलरी मांगी तो दोनों ने उसकी पिटाई की और उसको कमरे में बंद रखा. सोनी उनके घर में दो साल से काम कर रही थी.

बहरहाल, इस मामले को लेकर बांगुर नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर विजय बाने ने इस मामले के बारे में जानकारी की बात तो कही पर मामले को लेकर अन्य जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया है.