हत्या और हत्या की साजिश करने के मामले में BJP विधायक पर FIR दर्ज

448
हत्या और हत्या की साजिश करने के मामले में BJP विधायक पर FIR दर्ज

उन्नाव में रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ हत्या करने और उसकी साजिश करने का केस दर्ज किया गया है. बता दें कि इस हादसे में रेप पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी. जिसके बाद कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है

रेप पिड़िता के चाचा ने विधायक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. फिलहाल पीड़िता के चाचा रायबरेली के जेल में बंद हैं. इस मामले पर विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई मनोज सेंगर का भी नाम दर्ज किया गया हैं. इसमें 10 नामजद और 15-20 अन्य अज्ञात के खिलाफ के केस दर्ज है. इन सभी पर भारतीय दंड संहिता 302, 307, 506 120B की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.

इस हादसे का शिकार हुई रेप पीड़िता की हालत काफी खरब है. लखनऊ के केजीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि एक्सिडेंट के कारण उसके फेफड़ों में काफी चोट आई है. कुछ समय के लिए पीड़िता को वेंटिलेटर पर रखा गया था. उसका ब्लड प्रेशर गिर रहा है. इसके अलावा पीड़िता के दाहिने कॉलर की हड्डी, दाईं ओर की कुछ पसलियां, दाहिने हाथ और दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गए है.

यह भी पढ़ें : हनीट्रैप में फंसाकर लोगों के साथ करते थे ऐसा काम

रविवार को बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता की गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में उसकी चाची और मौसी की मौत हो गई और पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गये है फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है. पीड़िता और उसके वकील महेंद्र सिंह रविवार को दुर्घटना के बाद से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. पुलिस आगे की कार्रवाही कर रही है.