नीतीश का सम्मेलन, शरद ठोक रहे ताल, किसकी होगी पार्टी?

673

आज पटना में एक ओर जहां जदयू  की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुला अधिवेशन आयोजित है, तो वहीं पार्टी के बागी सदस्यों की अलग बैठक भी आज होने वाली है, जिसकी अध्यक्षता शरद यादव करेंगे। दोनों बैठकों से साफ हो जाता है कि जदयू में दरार पड़ चुकी है और जल्द ही पार्टी दो फाड़ हो सकती है।

बहरहाल, जदयू के प्रधान महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि पार्टी में कोई दरार नहीं है और ‘‘शरद यादव स्वेच्छा से छोड़कर गए हैं ।’’ आज दोनों आयोजनों पर सबकी निगाह टिकी रहेगी कि आखिर असली जदयू किसकी है। कौन ज्यादा ताकतवर है? जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या जदयू के बागी नेता शरद यादव।

 

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में होगा अहम फैसला

 

आज जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर जदयू के एनडीए में शामिल  होने का औपचारिक एलान किया जा सकता है, वहीं महागठबंधन से अलग होने के  कारणों की विस्तार से चर्चा भी की जायेगी। तो वहीं, पार्टी के बिहार में जदयू के महागठबंधन छोड़ भाजपा से हाथ मिलाने का मुखर विरोध कर रहे शरद यादव शनिवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सम्मेलन के जरिये अपनी ताकत दिखाएंगे।

आज जदयू की राष्ट्रीय  कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद की बैठक 1, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में होगी और दोपहर बाद पार्टी का खुला अधिवेशन रवींद्र भवन में  होगा।

शुक्रवार को हुई थी अहम बैठक

इसको लेकर शुक्रवार की शाम जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 1, अणे मार्ग में पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें  राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय  परिषद में रखे जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की गयी और उन्हें अंतिम रूप  दिया गया। साथ ही शरद यादव की गतिविधियों को लेकर भी चर्चा हुई।

शरद की जन अदालत

शरद यादव गुट का आहूत सम्मेलन जिसे ‘जन अदालत’ नाम दिया गया है इसका आयोजन पटना के एसकेएम हॉल में होगा। कहा जा रहा है कि शरद ने  नीतीश कुमार को खुली चुनौती देने के मकसद से इस सम्मेलन का आयोजन किया है जिसमें नीतीश के फैसले से विक्षुब्ध नेताओं का जुटान करने का प्रयास है।

 

शरद यादव पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर ठोकेंगे दावा 

इतना ही नहीं, शरद गुट ने पार्टी के नाम एवं चुनाव चिन्ह पर दावेदारी के लिए जल्द ही चुनाव आयोग में जाने का फैसला किया है। इससे स्पष्ट है कि जदयू में सुलह समझौते की सभी संभावनाएं खत्म हो गई हैं।

पटना में पार्टी के नाराज सदस्यों के साथ सम्मेलन का उद्घाटन शरद यादव करेंगे। वे शनिवार को साढ़े दस बजे सांसद अली अनवर अंसारी और अरुण कुमार श्रीवास्तव के साथ पटना पहुंचेंगे।