बाबर आजम के सपोर्ट में उतरे फाफ डु प्लेसिस, कहा-सफलता के लिए सिक्स पैक जरूरी नहीं
पाकिस्तान की टी-20 टीम में आजम खान के चयन के बाद उनकी फिटनेस को लेकर उठ रहे सवाल के बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि क्रिकेट में सफल होने के लिए हर खिलाड़ी के सिक्स पैक एब्स (फिट शरीर) होना जरूरी नहीं है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली पाकिस्तान की टी-20 टीम में पूर्व विकेटकीपर मोइन खान के बेटे आजम के चयन के बाद से विवाद हो रहा है। कई लोगों का मानना है कि आजम अनफिट हैं और उनका चयन पिता के प्रभाव के कारण हुआ है।
भारत-न्यूजीलैंड में से कौन जीतेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब? जानिए युजवेंद्र चहल का जवाब
डु प्लेसिस पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और 100 किलो से अधिक वजन वाले आजम इसी टीम का हिस्सा हैं। डु प्लेसिस ने अबु धाबी से ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जब फिटनेस की बात होती है तो हर आदमी की जिम्मेदारी है कि वह हर दिन कोशिश करें और उसमें सुधार करें।’ ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ के मुताबिक, डु प्लेसिस ने कहा, ‘यह हर एक व्यक्ति के लिए अलग है। अपने बारे में बात करूं तो मैं उम्र बढ़ने के बाद भी यह सोचना बंद नहीं करता कि एक क्रिकेटर के रूप में खुद को कैसे सुधार सकता हूं, मैं अपने शरीर को कैसे सुधार सकता हूं, मैं अपने दिमाग को कैसे सुधार सकता हूं।’
केन विलियमसन ने की भारतीय गेंदबाजी अटैक की जमकर तारीफ, कहा- फाइनल का कर रहा हूं बेसब्री से इंतजार
डु प्लेसिस ने कहा, ‘आजम जैसे खिलाड़ी को सफल होने के लिए मेरे जैसा दिखना जरूरी नहीं है। यह हर दिन थोड़ा-थोड़ा सुधार करने के बारे में है।’ आजम को बड़े शॉट लगाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने 36 टी-20 मैचों में 743 रन बनाए हैं और वह इस दौरान हर चौथी गेंद पर बाउंड्री लगाने में सफल रहे हैं। डु प्लेसिस ने कहा, ‘अलग-अलग लोगों की तुलना करना अनुचित है, हम दो अलग-अलग खिलाड़ियों की तुलना कर रहे हैं। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो हमेशा आक्रामक और बड़े शॉट लगाएगा और इससे एक लंबा रास्ता तय करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं मानता हूं कि क्रिकेट में सफलता के लिए सिक्स पैक की जरूरत है। आपके पास जो है, आप उसी से काम करते हैं।’
यह भी पढ़ें: रोचक तथ्य : इतिहास में जब जानवरों को सुनाई फांसी तथा अन्य सजा
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.