Exclusive Laghu Jal Sansadhan Vibhag to shift office to new building – नये भवन में शिफ्ट होगा लघु जल संसाधन विभाग का कार्यालय, बिहारशरीफ न्यूज

13
Exclusive  Laghu Jal Sansadhan Vibhag to shift office to new building – नये भवन में शिफ्ट होगा लघु जल संसाधन विभाग का कार्यालय, बिहारशरीफ न्यूज

Exclusive Laghu Jal Sansadhan Vibhag to shift office to new building – नये भवन में शिफ्ट होगा लघु जल संसाधन विभाग का कार्यालय, बिहारशरीफ न्यूज

नये भवन में शिफ्ट होगा लघु जल संसाधन विभाग का कार्यालयनये भवन में शिफ्ट होगा लघु जल संसाधन विभाग का कार्यालयनये भवन में शिफ्ट होगा लघु जल संसाधन विभाग का कार्यालय

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफThu, 23 Nov 2023 10:26 PM

ऐप पर पढ़ें

हिन्दस्तान एक्सक्लूसिव: नये भवन में शिफ्ट होगा लघु जल संसाधन विभाग का कार्यालय 3.14 करोड़ से बनेगी नयी बिल्डिंग और कैंपस की चहारदीवारी दो तल्ले भवन में रहेंगी बेहतर सुविधाएं, एक साल में निर्माण होगा पूरा फोटो सिंचाई : बिहारशरीफ का लघु जल संसाधन विभाग का कार्यालय, जिसके कैंपस में बनेगा नया भवन। बिहारशरीफ। कार्यालय प्रतिनिधि शहर के 17 नवंबर मोड़ के पास स्थिति लघु जल संसाधन विभाग का कार्यालय बहुत जल्द नये भवन में शिफ्ट होगा। स्वीकृति मिली गयी है। कार्यालय कैंपस की खाली जमीन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो मंजिला भवन बनेगा। इतना ही नहीं कैंपस के चारों तरफ चहारदीवारी भी बनायी जाएगी। टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। नये भवन बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। भवन और चहारदीवारी निर्माण पर 3.14 करोड़ खर्च होने हैं। एक साल में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। दो तल्ले बिल्डिंग के निचले फ्लोर पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का कार्यालय बनेगा। कर्मियों के कमरे होंगे। जबकि, ऊपरी तल्ले पर एसडीओ कार्यालय और जेई के बैठने के कमरे बनाये जाएंगे। पेयजल, शौचालय और बिजली का पुख्ता इंतजाम होगा। करकटनुमा भवन में चल रहा कार्यालय: काफी सालों से लघु जल संसाधन विभाग पुराने भवन में संचालित है। मरम्मत के अभाव में कई कमरे उपयोग के लायक नहीं रहे हैं। किसी तरह करकटनुमा कमरों में बैठ पदाधिकारी व कर्मी विभाग के कार्यों का निपटारा कर रहे हैं। पहले से बनी चहारदीवारी कई जगहों पर गिर गयी। इस वजह से सुरक्षा की समस्या हमेशा बनी रहती है। आवारा जानवर कैंपस में विचरते रहते हैं। शाम में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। चोरी होने की संभावना हमेशा बनी रहती रहती है। जर्जर क्वार्टर पड़े हैं वीरान: कैंपस में कर्मियों के रहने के लिए कई क्वार्टर बने हैं। लेकिन, कई सालों से मरम्मत नहीं कराये जाने से स्थिति काफी दयनीय बनी है। नौबत यह कि जर्जर क्वार्टरों में कोई कर्मी नहीं रहते हैं। सारे क्वार्टर भूतबंगला बने हुए हैं। क्या कहते हैं अधिकारी नये भवन और चहारदीवारी बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। एक साल में काम पूरा करने का निर्देश एजेंसी को दिया गया है। भवन बनने से कार्यों के निपटारे में सहूलियत मिलेगी। अभिषेक कुमार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, लघु जल संसाधन विभाग

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News