नहीं रहीं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की माँ

198

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने मंगलवार 17 अप्रैल को अपनी माता बारबरा बुश को खो दिया l

बारबरा बुश अमेरिका की इकलौती ऐसी महिला थीं , जिन्होने अपने जीवन काल में , अपने पति और पुत्र दोनों को अमेरिकी राष्ट्रपति के पद पर देखा l आपको बता दें कि, बारबरा बुश अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू बुश की पत्नी और 43वें राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की मां थीl

barbara bush 1 news4social -

बुश परिवार ने रविवार 15 अप्रैल को एक बयान जारी किया था , जिसमें उन्होंने खा था कि ,अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला बारबरा बुश की सेहत बीते कुछ दिनों से खराब चल रही है और उन्होंने कोई भी मेडिकल उपचार लेने से इनकार कर दिया हैl बारबरा अपना पूरा वक्त ‘कम्फर्ट केयर’ में बिताना चाहती है l
परिवार के प्रवक्ता जिम मैकग्राथ ने बताया कि, 92 वर्षीय बारबरा बुश कि देखभाल उनके ह्यूस्टन वाले घर में ही कि जा रही थी , वह अस्पताल नही जाना चाहती थी , कुछ समय से उन्हें ऑक्सिजन दी जा रही थीl उन्होने यह भी बताया कि, पिछले कुछ वर्षों से बारबरा क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमोनरी पोग और कॉन्जेस्टिव हार्ट समस्या से जूझ रही थीं.l निधन से पहले उनकी बीमारी के चलते उन्हे कई बार अस्पताल में भारती कराया गया था l