ENG vs IND: पूर्व पाकिस्‍तानी कप्तान ने विराट कोहली को दी सलाह, कहा- इन 2 खिलाड़ियो को भी प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए 

76


ENG vs IND: पूर्व पाकिस्‍तानी कप्तान ने विराट कोहली को दी सलाह, कहा- इन 2 खिलाड़ियो को भी प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए 

भारतीय क्रिकेट टीम लीड्स के हैडिंग्ले स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेल रही है। भारतीय टीम इस मैच की पहली पारी में महज 78 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 423 रन बनाकर 345 रन की बढ़त हासिल कर ली है। इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने हैडिंग्ले में भारत की खराब बल्लेबाजी के लिए उसके बिजी शेड्यूल को जिम्मेदार ठहराया है। बट्ट ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम को दो खिलाड़ियों को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि थकान को दूर करने के लिए भारत को मौजूदा टेस्ट सीरीज में अपने खिलाड़ियों को भी रोटेट करना चाहिए। 

IND vs ENG: हेडिंग्ले में भारत की दुर्गति के लिए इंजमाम उल हक ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को ठहराया जिम्मेदार

बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘ मुझे लगता है कि भारत को अपने खिलाड़ियों को जरूर रोटेट करना चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा कि टीम इंडिया इस समय बहुत अधिक क्रिकेट खेल रही और इसलिए उसका शेड्यूल बहुत बिजी हो गया है। उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया काफी क्रिकेट खेल रही है और उनका शेड्यूल भी पूरी तरह से बिजी है। जब आप बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने अच्‍छे और पेशेवर हैं। बतौर इंसान कभी कभार दिमाग काम करना बंद कर देता है। फिर आपका फोकस गिरता है और आउटपुट गिरने लगता है।’

भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में उसी टीम के साथ खेल रही है, जिस प्लेइंग इलेवन के साथ उसने ऐतिहासिक लॉर्ड्स का मैदान फतह किया था। भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। टीम इंडिया ने इसके बाद दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 120 रनों पर ढेर कर दिया था और उसने मैच को 151 रनों से जीत लिया था। भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है।

.IND vs ENG 2021: एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग XI से बाहर रखने की क्या थी वजह, मोहम्मद शमी ने किया खुलासा  

पूर्व कप्तान ने रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत करते हुए कहा, ‘ आप कल्पना कर सकते हैं कि टीम इंडिया के क्रिकेटर कितने मैच खेल रहे हैं। याद रहे, हाल ही में उन्हें अधिक बिजी होने के कारण दूसरी टीम श्रीलंका भेजनी पड़ी थी। टीम इंडिया के खिलाड़ियों की क्वॉलिटी और स्किल्स पर कोई शक नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें बहुत अधिक क्रिकेट खेलने को मिला। उन्हें दो-तीन खिलाड़ियों को रोटेट करने की जरूरत है। रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर टीम में आ सकते हैं। वे दूसरे बल्लेबाज को भी ला सकते हैं।’



Source link