इमरान हाशमी ने बताया क्यों टूटा ‘भट्ट कैंप’ और कैसे अलग हुए ‘मामा’ महेश-मुकेश भट्ट?

293
इमरान हाशमी ने बताया क्यों टूटा ‘भट्ट कैंप’ और कैसे अलग हुए ‘मामा’ महेश-मुकेश भट्ट?

इमरान हाशमी ने बताया क्यों टूटा ‘भट्ट कैंप’ और कैसे अलग हुए ‘मामा’ महेश-मुकेश भट्ट?

बॉलिवुड ऐक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को आखिरी बार OTT रिलीज ‘मुंबई सागा’ में देखा गया था। हाल ही में ऐक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) के अलगाव पर खुलकर बात की है। इमरानी हाशमी कहते हैं, ‘मैं कभी नहीं कहता कि मैंने बहुत सारी फ्लॉप फिल्में दी हैं बल्कि मैं यह कहना चाहूंगा कि मैं उन फिल्मों का हिस्सा रहा जो ज्यादा लोकप्रिय नहीं रहीं।’

हमारे सहयोगी ETimes को दिए इंटरव्यू में इमरान कहते हैं, ‘एक ऐक्टर के लिए यह कहना शायद ठीक नहीं होगा कि उसकी सभी फिल्में शानदार रहीं। कोई भी ऐक्टर ऐसा नहीं है, जिसे 100 फीसदी सफलता मिली हो। मैं अपनी उन फिल्मों का अनुभव आपके साथ शेयर करना चाहता हूं, जिसने मुझे खास पहचान दिलाई, जैसे ‘शंघाई’। फिल्म ‘शंघाई’ में काम करना मेरे लिए बेस्ट एक्सपीरियंस था। फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई, लेकिन यह एक शानदार फिल्म थी।

महेश भट्ट- मुकेश भट्ट की अलगाव को ऊपर इमरान हाशमी का खुलासा
महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की अलगाव को ऊपर इमरान कहते हैं, ‘विशेष फिल्म्स के साथ मेरी कई खूबसूरत यादें जुड़ी हुई हैं। मैं बस इतना चाहता हूं कि हम सब फिर से एक साथ एक फिल्म के लिए वापस आएं। कुछ भी स्थायी नहीं होता है। हम आज भी एक परिवार हैं। महेश और मुकेश जी क्यों अलग हुए इस बारे में पूरी बात मैं नहीं जानता है, लेकिन कहते हैं न कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता और जहां तक मेरा सवाल है, मैं अभी भी दोनों से बात करता हूं। ‘मुंबई सागा’ से पहले मुकेश जी ने मुझे विश किया और मैं महेश भट्ट के कॉन्टैक्ट में हूं।’

इमरान हाशमी ने कहा- महेश भट्ट सिर्फ प्रड्यूसर नहीं बल्कि एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं
‘मैंने लॉकडाउन के दौरान भट्ट साहब (महेश भट्ट) से बात की। वह न केवल मेरे लिए एक फिल्म निर्माता हैं बल्कि एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं जिन्होंने मुझे मार्गदर्शन दिया है। लॉकडाउन के दौरान चीजें कुछ ठीक नहीं चल रही थीं और मुझे इस पर उनके इनपुट की जरूरत थी।’

जनवरी में अलग हुए थे महेश और मुकेश भट्ट
बता दें कि इसी साल महेश भट्ट और मुकेश भट्ट प्रफेशनली अलग हो गए हैं। इन दोनों ने ‘विशेष फिल्म्स’ नाम की कंपनी से जुड़कर कई सालों तक शानदार काम किया है, लेकिन जनवरी में कंपनी के संस्थापक मुकेश भट्ट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बताया कि अब कंपनी उनके बच्चे संभालेंगे, जबकि मुकेश भट्ट सीधे रूप में काम नहीं करके सलाहकार की भूमिका में रहेंगे। हालांकि इस पर आधिकारिक रूप से दोनों ने कुछ नहीं कहा गया है।

यह भी पढ़ें: हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी- कोरोना के आंकड़े न छिपाएं राज्‍य, अब गांवों पर हो फोकस

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindisports hindi newsBollywood Hindi News, technology and education etc.

Source link