नई दिल्ली: देशभर में आज ईद का त्यौहार काफी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. ईद-उल-फितर के पाक मौके पर दिल्ली में स्थित जामा मस्जिद और हजरत निज़ामुद्दीन औलिया दरगाह पर हजारों लोगों ने नमाज पढ़ी और एक दूसरे को ईद मुबारकबाद दी. वहीं जहां देश के कुछ राज्य में मानसून छाया हुआ है वह पर भी सभी मुसलमान लोगों ने नमाज पढ़ी और एक दूसरे को ईद मुबारकबाद कहा. रमज़ान के अंतिम दिन में बनाया जाने वाला पवित्र त्योहार ईद-उल-फितर के पाक मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी है.
यह भी पढ़ें: अब रमज़ान के इफ्तार के लिए आपको इन 3 जगहों पर मिल सकता है सबसे बेहतरीन खाना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट
सभी देशवासियों, खास तौर पर देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक. यह शुभ दिन आप के परिवारों के लिए खुशियां और जश्न लाए और हमारे साझा समाज में भाईचारे, आपसी सौहार्द और मेल-मिलाप को मजबूत बनाए.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
वहीं देश के प्रधानमंत्री ने भी सभी देशवासियों को ईद की खूब सारी बधाई दी. उन्होंने आगे कहा कि यह त्योहार देश में एकता और शांति लेकर आए.
राहुल गांधी ने भी दी बधाई
ईद के पाक मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को ईद की ढेरो बधाई देते हुए कहा कि भगवान सभी को शांति, खुशी, बुद्धि और अच्छी सेहत दे.
सितारों ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को दी ईद की बधाई
वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी इस मौके पर अपने चाहने वालों को ईद की बधाईयां दी है. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र समेत समेत कई बड़े कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को ईद की शुभकामनाएं दी हैं.
यह भी पढ़ें: कल रमदान करीम के साथ हो चुकी है रमजान के पाक महीने की शुरुवात
बता दें कि ईद के दिन की शुरुआत ईद की नमाज से होती है. इस दिन सभी मुस्लिम समुदाय के लोग नए-नए वस्त्र पहनते है, ईद की नमाज अदा करते है, सभी एक-दूसरे को ईद की खूब सारी बधाई देकर एक-दूसरे के गले मिलते है औए सभी शिकवे मिटाकर ईद का त्योहार बनाते है.
क्यों मनाई जाती है ईद?
रमजान के तीस रोजों के बाद चाँद देखकर पूरे भारत देश में ईद बनाई जाती है. इस दिन को ईद-उल-फितर भी कहते है. ईद-उल-फितर रमजान का चाँद डूबने और ईद का चाँद नजर आने पर इस इस्लामिक कैलेंडर की पहली तारीख को मनाया जाता है. इस त्योहार का उद्देश्य एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने से है. इस दिन सभी मुस्लिम अपने परिजनों को ईद की बधाई देकर और एक-दूसरे को गले मिलते है. लोग नमाज अदा करते वक्त खुदा से दुआएं करते हैं कि सुख-शांति और बरक्कत बनी रहे.