Duleep Trophy: पृथ्वी शॉ के विस्फोटक बल्लेबाजी के बेदम हुआ सेंट्रल जोन, साउथ जोन ने भी कसा नॉर्थ पर शिकंजा

71
Duleep Trophy: पृथ्वी शॉ के विस्फोटक बल्लेबाजी के बेदम हुआ सेंट्रल जोन, साउथ जोन ने भी कसा नॉर्थ पर शिकंजा


Duleep Trophy: पृथ्वी शॉ के विस्फोटक बल्लेबाजी के बेदम हुआ सेंट्रल जोन, साउथ जोन ने भी कसा नॉर्थ पर शिकंजा

कोयंबटूर: पृथ्वी शॉ की विस्फोटक 142 रन की पारी के साथ हेत पटेल (67) और अरमान जाफर (49) के उपयोगी योगदान से वेस्ट जोन ने दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 371 रन बनाए। इसके साथ ही वेस्ट जोन ने सेंट्रल जोन के सामने 501 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। दिन का खेल खत्म होने तक मध्य क्षेत्र ने 33 रन पर दो विकेट गंवा अपनी मुश्किलें बढ़ा ली।

टीम ने 9.2 ओवर के अंदर सलामी बल्लेबाजों हिमांशु मंत्री (18) और यश दुबे (14) के विकेट गंवा दिए। इससे पहले वेस्ट जोन ने तीन विकेट पर 130 रन से दिन की शुरुआत की। शॉ इस समय 104 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। वह अपनी पारी को 142 रन तक पहुंचने के बार कर्ण शर्मा की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 140 गेंद की पारी में 15 चौके और चार छक्के जड़े।

पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद जाफर और पटेल ने सेंट्रल जोन के गेंदबाजों को परेशान करना जारी रखा। इन दोनों के अलावा शम्स मुलानी (29), अतीत सेठ (20) और तनुष कोटियान (28) ने निचले क्रम में उपयोगी योगदान देकर टीम के स्कोर को 371 रन तक पहुंचाया।

सेंट्रल जोन के लिए कुमार कार्तिकेय सबसे सफल गेंदबाज रहे। बायें हाथ के इस गेंदबाज ने 105 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में भी पांच विकेट लिए थे। इस चार दिवसीय मैच के शुरुआती दो दिनों में पश्चिम क्षेत्र के पहली पारी में 257 रन के जवाब में मध्य क्षेत्र की पहली पारी 128 रन पर सिमट गयी थी।

साउथ जोन बनाम नॉर्थ जोन

वहीं दलिप ट्रॉफी के दूसरे मैच में साउथ जोन ने नॉर्थ के खिलाफ बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। मैच में बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर ने 70 रन पर सात विकेट झटक कर सेमीफाइनल के तीसरे दिन नॉर्थ जोन के खिलाफ साउथ जोन को मजबूत स्थिति में ला दिया। तमिलनाडु के इस स्पिनर की शानदार गेंदबाजी के कारण नॉर्थ जोन की पहली पारी 67 ओवर में 207 रन पर सिमट गई।

साउथ जोन ने आठ विकेट पर 630 रन पर पहली पारी घोषित की थी। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 157 रन बनाकर कुल 580 रन की बढ़त ले ली है। स्टंप्स के समय मयंक अग्रवाल 53 और रवि तेजा 19 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले रोहन कुन्नुमल ने 72 गेंद में 77 रन की आक्रामक पारी खेली। उन्होंने मयंक के साथ पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को निशांत सिद्धू (62 रन पर एक विकेट) ने तोड़ा।

नॉर्थ जोन ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 24 रन से की। सलामी बल्लेबाज यश धुल (40) और मनन वोहरा (27) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी को कृष्णप्पा गौतम (68 रन पर दो विकेट) ने वोहरा को आउट कर तोड़ा। क्वार्टर फाइनल में पूर्वी क्षेत्र के खिलाफ शतक लगाने वाले धुल टीम के स्कोर में चार रन का इजाफा होने के बाद साइ किशोर का पहला शिकार बने।

कप्तान मंदीप सिंह (14) और ध्रुव शोरे (28) के जल्दी- जल्दी आउट होने से टीम का स्कोर चार विकेट पर 116 रन हो गया। हिमांशु राणा (17) और सिधू (40) ने इसके बाद पांचवें विकेट के लिए 48 रन जोड़ कर टीम की वापसी की कोशिश की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गयी। उत्तर क्षेत्र पर पहली पारी में 423 रन की बढ़त लेने के बाद भी दक्षिण क्षेत्र ने फॉलोऑन करने की जगह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

Anurag Thakur: जब गली के छोरों के साथ क्रिकेट खेलने लगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, याद आ गए पुराने दिन
navbharat times -Pm Modi birthday: कोहली से लेकर सचिन तक… पीएम मोदी को इन क्रिकेट स्टार्स ने दी बधाई

navbharat times -SuryaKumar Yadav: मैच से दो दिन पहले बैट नहीं छूते सूर्यकुमार यादव, रोहित से जान रहे ऑस्ट्रेलिया में छक्का मारने का सीक्रेट



Source link