डीएमआरसी- मैजेंटा लाईन के इंटरचेंज स्टेशनों पर लगाए गए 16 नये एएफसी गेट

163

डीएमआरसी- मैजेंटा लाईन के इंटरचेंज स्टेशनों पर लगाए गए 16 नये एएफसी गेट
देश की राजधानी दिल्ली में हाल ही में मजेंटा लाइन का उद्घाटन किया गया |आम आदमी के लिए भी अब यह लाइन पूर्णत सुचारू रूप से चालु हो चुकी है |

क्या है मजेंटा लाइन ?
29 मई से लोग मजेंटा लाइन का लोग उपयोग कर रहे है |आपको बता दें कि जनकपुरी-कालकाजी मंदिर के बीच 24.82 किलोमीटर लंबी मैजेंटा लाइन बनायीं गयी |इस लाइन पर तकरीबन 16 स्टेशन है |जिनमें 14 अंडरग्राउंड और दो एलिवेटेड स्टेशन हैं | आपको बता दें कि  दिल्ली मेट्रो के हवाले से मिली ख़बरों के अनुसार कुछ लाइनों पर रेलगाड़ियों के आवाजाही की आवृत्ति बढ़ा दी गयी है |

दो स्थानों पर लगे 16 नये एएफसी गेट
दरअसल ,हाल ही में शुरू हुई दिल्‍ली मेट्रो की मजेंटा लाइन के नये इंटरचेंज स्टेशनों पर लोगों के निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली मेट्रो ने दो स्थानों पर 16 नये स्वचालित किराया संग्रह द्वार स्थापित किए हैं| DMRC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने हाल में कुछ लाइनों पर रेलगाड़ियों के आने-जाने की आवृत्ति बढ़ा दी है | डीएमआरसी के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के निदेशक अनुज दयाल के अनुसार ,पहले कुछ ट्रेनें कुतुब मीनार स्टेशन तक ही जाती थीं| आपको बता दें कि कुतुब मीनार और हुडा सिटी सेंटर स्टेशनों के बीच ट्रेनों की आवृत्ति चार मिनट से अब 11 सेकेंड से दो मिनट 47 सेकेंड कर दी गई है | जो DMRC द्वारा उठाया गया एक बहुत ही अच्छा कदम है |

 

DMRC  नयी पहल ,जनता की सुविधा के लिए कर रहिब है कई कार्य |