DM की डीपी लगाकर साइबर अपराध, लेखपाल से 20 हजार की ठगी | Cyber crime 20 thousand rupees lekhpal applying DM DP | Patrika News

5
DM की डीपी लगाकर साइबर अपराध, लेखपाल से 20 हजार की ठगी | Cyber crime 20 thousand rupees lekhpal applying DM DP | Patrika News


DM की डीपी लगाकर साइबर अपराध, लेखपाल से 20 हजार की ठगी | Cyber crime 20 thousand rupees lekhpal applying DM DP | Patrika News

झांसीPublished: Nov 13, 2023 07:23:04 am

डीएम की डीपी लगाकर साइबर अपराधियों ने लेखपाल से की 20 हजार की ठगी। बीते साल भी साइबर अपराधियों ने डीएम की डीपी लगाकर उप नियन्त्रक से ठगे थे 70 हजार रुपये। लेखपाल ने डीएम समझकर साइबर फ्रॉड से कई बार की चैट और दे दिए 20 हजार रुपये।

Cyber crime by posting DP of Jhansi DM

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

लेखपाल से 20 हजार रुपए ठगी का मामला सामने आया है। क्या आम और क्या खास साइबर साइबर अपराधी किसी को भी अपनी ठगी का शिकार बनाने से नहीं चूक रहे हैं। ठगी का ताजा मामला झांसी जिले के जिलाधिकारी के नाम पर हुआ है। यहां साइबर फ्रॉड ने जिलाधिकारी के नाम से वाट्सएप प्रोफाइल बनाकर लेखपाल को 20 हजार रुपये का चूना लगा दिया है। कई दिन बाद जब मामले से पर्दा उठा तब लेखपाल ने शिकायती पत्र देकर अज्ञात के खिलाफ साइबर अपराध की वेबसाइट पर मामला दर्ज कराया है। इससे पहले बीते साल पूर्व जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की फोटो का इस्तेमाल कर फ्रॉड ने उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा से भी 70 हजार की ठगी कर ली थी।



Source link