क्या पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत के संसाधन पर पहला हक अल्पसंख्यकों को देने को कहा था?

1703
news
Advertising
Advertising

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का एक कथन काफी चर्चित हुआ। भारत के संसाधनों पर पहला हक अल्‍पसंख्‍यको का है। प्रधानमंत्री जी की इस बात का निहितार्थ कुछ भी हो लेकिन सीधी सीधी बात जो मेरे समक्ष मे आयी वह यह कि भारत सरकार देश के अल्‍पसंख्‍यकों को इस स्थिति मे पा रही है कि उसके विकास के लिये भारत के संसाधनों का प्राथमिकता के आधार पर आबंटित किये जाने की जरूरत है। ऐसा क्‍यों है? संसाधनों के आबंटन मे प्राथमिकता देने का मापदंण्‍ड क्‍या है? भारत राष्‍ट राज्‍य के संसाधनों का आबंटन का आधार क्‍या है? मै समक्षती हूं कि किसी वर्ग के सामाजिक स्‍तर का निर्धारण उसके आर्थिक शैक्षिक तथा राजनैतिक स्‍तर से होता है।

जो वर्ग आर्थिक रूप से जितना अधिक समृद्ध होगा उसका सामाजिक स्‍तर उतना ही उचा होगा। इसी प्रकार शैक्षिक तथा राजनैतिक स्‍तर भी समाजिक स्‍तर के निर्धारण मे सहायक है। आमतौर पर अर्थिक संसाधन ही किसी समाज के शैक्षिक और राजनै‍तिक उन्‍नयन मे सहायक होते है। जो वर्ग आर्थिक रूप से जितना समृद्ध होगा वही शिक्षा और राजनीति मे भी प्रगति कर सकेगा।जहां तक भारत राष्‍ट राज्‍य के संसाधनों का सवाल है तो ये संसाधन मूलत: आर्थिक ही हैं।

Advertising

अब प्रश्‍न उठता है कि इन संसाधनों के आबंटन मे यदि अल्‍पसंख्‍यकों को प्राथमिकता देनी है तो सबसे पहले यह निर्धारित करना होगा कि अल्‍पसंख्‍यक आर्थिक रूप से अन्‍य वर्गों से ज्‍यादा गरीब है। प्रश्‍न उठता है इसका निर्धारण कैसे किया जाय? भारतवर्ष मे अल्‍पसंख्‍यक की सूची मे मूल रूप से मुस्लिम;पारसी और क्रिश्च्यिन है। भारत का बहुसंख्‍यक वर्ग हिन्‍दू है। यदि हम हिन्‍दू बहुसंख्‍यको की तुलना पारसी और क्रिश्च्यिन अल्‍पसंख्‍यकों से करते है तो हिन्‍दू बहुसंख्‍यक आर्थिक और सामाजिक स्‍तर पर पारसी और क्रिश्च्यिन अल्‍पसंख्‍यकों की तुलना मे कही नही ठहरते हैं।

आज पारसी और क्रिश्च्यिन अल्‍पसंख्‍यक आर्थिक शैक्षिक और सामाजिक स्‍तर पर देश के कुछ गिने चुने उच्‍च सामाजिक परिवारों मे सामिल हैं। रही बात मुस्लिम अल्‍पसंख्‍यकों की तो वे जरूर हिन्‍दुओं से पिछडे हैं; लेकिन हिन्‍दू समुदाय के कुछ ऐसे वर्ग है जिनकी आर्थिक शैक्षिक और सामाजिक स्थिति मुस्लिम अल्‍पसंख्‍यकों से भी खराब है। यदि आप उत्‍तर भारत के किसी गांव मे जांय तो पायेगे कि अनुसूचित जाति के लोगों की बस्‍ती आमतौर पर गांव मे दक्षिण दिशा मे पायी जायेगी। जब आप उस बस्‍ती मे प्रवेश करेगें तो नंगे धूल धूसरित बच्‍चे इधर उधर दौडते मिल जायेगें।

इस बस्‍ती मे आमतौर पर घास फूस और छप्‍पर के कच्‍चे घर दिखेंगे। अनुसूचित वर्ग की बस्तियों मे यदि कही पक्‍का मकान दिखेगा तो वह तो वह मूलत:इन्दिरा आवास योजना से बना होगा। कही इक्‍का दुक्‍का मकान ही लोग अपने संसाधनों से निर्मित कराये होगें। 12 साल का बच्‍चा स्‍कूल नही जायेगा पूछने पर उसका बाप कहेगा कि बेटे को पढायें या मजदूरी कराकर परिवार का पेट पालें। आजके तीस साल पहले जिसके पास फटी लुंग्‍गी थी आज भी उसके पास फटी लुंगी ही है। पहले वह अपनी मेहनत मजदूरी के बल पर अपनी जीविका चलाता था आज नरेगा;लाल कार्ड और पेंशन से अपने को जीवित रखे हुए है।

Advertising

यह भी पढ़े:पवन पुत्र हनुमान का नाम हनुमान क्यों पड़ा ?

Advertising