दिल्ली के गेंदबाजों के आगे ढेर चेन्नई सुपर किंग्स के शेर

154

आईपीएल का 11 वां सीज़न लोकप्रियता की चरम सीमा पार कर चुकी l कोन सी छोटी टीम कब कोन सी बड़ी टीम को हरा जाए और कोन सी टीम कब बाज़ी मार जाए इसका नही पता l

बेख़ौफ़ होकर खेली दिल्ली
शुक्रवार को दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आईपीएल 2018 का 52वां मैच खेला गया l यह मैच IPL की टॉप टीम और लास्ट टीम के बीच खेला गया l जहाँ एक तरफ CSK पहले ही प्ले ऑफ में अपनी जगह बना चुकी थी ,वहीँ दूसरी तरफ अब दिल्ली के पास खोने को कुछ नहीं था l

विजय शंकर और हर्षल पटेल ने दिल्ली को पहुँचाया 163 तक
टॉस जीत कर धोनी ने दिल्ली को बल्लेबाज़ी  के लिए बुलाया l पहले बैटिंग  करते हुए DD ने विजय शंकर और हर्षल पटेल की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 163 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।आपको बता दें कि एक समय पर दिल्ली के लिए 140 तक पहुंचा भी मुश्किल लग रहा था लेकिन शंकर ने 28 बॉल पर 36 और हर्षल पटेल ने 16 गेंदों पर 36 रन ठोककर स्कोर को 162 तक पहुंचा दिया। उनके अलावा ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। दिल्ली के 163 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम अमित मिश्रा और ट्रेंट बोल्ट के सामने टिक नहीं पायी और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 128 रन ही बना सकी l चेन्नई की तरफ से रायडू ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाये l

23 गेंदों पर मात्र 17 रन ही बना सके एमएसडी
चेन्नई को आखिरी 5 ओवेरों में 69 रनों की दरकार थी ,और सामने धोनी और जडेजा थे l सबको उम्मीद थी की धोनी टीम को जीत दिलाएंगे लेकिन वह 23 गेंदों पर मात्र 17 रन ही बना सके l इस बीच  वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किये गए l

प्ले ऑफ में जगह बना चुकी है चेन्नई
सुपरकिंग्स 12 मैचों में आठ जीत से 16 अंक के साथ पहले ही नाकआउट में जगह बना चुकी है जबकि दिल्ली की टीम इतने ही मैचों में सिर्फ तीन जीत से छह अंक के साथ अंतिम पायदान पर चल रही है और अगर वह अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत भी लेती है तो भी उसका अंतिम स्थान पर ही रहना लगभग तय है।