Delhi Weather News: थमा नहीं है दौर, दिल्ली में बारिश अभी बाकी है, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

23
Delhi Weather News: थमा नहीं है दौर, दिल्ली में बारिश अभी बाकी है, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Delhi Weather News: थमा नहीं है दौर, दिल्ली में बारिश अभी बाकी है, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर बारिश, ओले, तेज़ हवाओं और बादल गरजने का दौर शुरू हो गया है। बारिश 30 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन बुधवार शाम करीब 5:30 बजे ही कई इलाकों में मौसम बदला और गरज के साथ बौछारों का दौर शुरू हो गया। पश्चिमी दिल्ली में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार, 30 मार्च की शाम से 1 अप्रैल की दोपहर तक मौसम ऐसा ही रहेगा। 31 मार्च को बारिश से जुड़ी गतिविधियों का सबसे ज्यादा असर रहेगा। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

आज कैसा रहेगा मौसम
आज गुरुवार को बादल छाए रहेंगे। शाम या रात के समय हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 19 डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद 31 मार्च को हल्की बारिश होगी। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। एक-दो जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। अधिकतम तापमान 28 डिग्री पर सिमट जाएगा। न्यूनतम भी 17 डिग्री तक रह सकता है। 1 अप्रैल को दोपहर तक एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 17 डिग्री रहेगा। 2 अप्रैल से मौसम साफ होने लगेगा। 2 से 4 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 31 से 32 और न्यूनतम 15 स 16 डिग्री के आसपास रहेगा।

स्काईमेट के अनुसार, राजधानी में बारिश और गरज के साथ बौछारों के एक और दौर की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर आ रहा है, जिससे चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान में बनेगा। इससे गरज वाले बादलों, बिजली, तेज हवाओं और ओलावृष्टि को ट्रिगर करने की संभावना है। राजधानी में पहले ही महीने की सामान्य बारिश 19.1 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है।

आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल देखिए

इन जगहों पर हुई बारिश
दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार देर शाम बारिश हुई। बुद्धा जयंती पार्क, प्रेजिडेंट हाउस, राजीव चौक, आईटीओ, द्वारका, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, लोदी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, वसंज कुंज आदि में बारिश हुई। वहीं बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, डीयू, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शाहदरा, विवेक विहार, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, रेड फोर्ट, प्रीत विहार, नेहरू स्टेडियम, आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, हौजखास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छत्तरपुर, आया नगर, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ आदि में हल्की बारिश शुरू हो गई थी।

आज बढ़ेगा प्रदूषण, बारिश दिलाएगी राहत
बारिश से पहले प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ सकता है। हालांकि यह बढ़ोतरी आंशिक रहने का अनुमान है। इसके बाद बारिश आकर प्रदूषण को साफ कर देगी। बारिश के बाद अगले कुछ दिनों तक भी लोगों को राहत भरी सांसें मिलेंगी।आईआईटीएम पुणे के अनुसार 29 मार्च को प्रदूषण का स्तर सामान्य रहा, लेकिन यह 30 मार्च को बढ़कर खराब स्तर पर पहुंच सकता है। इसके बाद 31 मार्च को इसमें फिर से सुधार होगा और यह संतोषजनक स्तर पर भी जा सकता है। वहीं अप्रैल के शुरुआती छह दिन में प्रदूषण का स्तर सामान्य रह सकता है। बारिश से पहले हवाओं के कमजोर होने की वजह से प्रदूषण बढ़ने की संभावना है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News