दिल्ली वासियों को राहत, मेट्रो की स्पीड पर अब नहीं लगेगी ब्रेक

209

शुक्रवार 29 जून 2018 को जब DMRC की तरफ से ये खबर आई कि शनिवार 30 जून से मेट्रो कर्मचारी हड़ताल पर चले जायेंगे | जैसे ही ये खबर आई कि दिल्ली की लाइफ लाइन बन चुकी मेट्रो थमने वाली है |दिल्ली में तकरीबन 25 लाख लोग हर रोज़ मेट्रो से ट्रेवल करते है |लेकिन अब इस हड़ताल पर रोक लगा दी गयी है |

यह भी पढ़े : कल थम जायेगी दिल्ली की लाइफ लाइन – मेट्रो कर्मचारी करेंगे हड़ताल

मेट्रो हड़ताल पर लगी रोक
दरअसल हुआ यूँ पिछले कुछ दिनों से मेट्रो के कुछ नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारी अपने बाजुओं पर एक काली पट्टी बाँध कर विरोध कर रहे थे |मेट्रो के तकरीबन 9,000 नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों ने वेतन ना बढ़ने के मांग के कारण शनिवार को हड़ताल पे जाने की धमकी दी थी|DMRC और कर्मचारियों के बीच ये लड़ाई कोई नयी नहीं है|पिछले साल भी इस तरह की बात हुई थी लेकिन 23 जुलाई 2017 को एक समझौते के बाद इस हड़ताल पे रोक लग गयी थी |लेकिन वादें ना पूरे होने के कारण फिर से इस बात ने आग पकड़ ली |

अदालत ने 6 जुलाई तक अपना पक्ष रखने का दिया निर्देश
हड़ताल से दिल्ली वालों की दिनचर्या बाधित ना हो इसलिए मामले को कोर्ट तक ले जाया गयी |हालांकि अभी भी दोनों पक्षों के बीच समझौते के लिए बातचीत जारी है | अदालत ने कहा कि सभी तथ्यों व जनहित को देखते हुए हड़ताल पर रोक लगाई जाती है |अदालत ने सभी 10 पक्षों को 6 जुलाई को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है |

हड़ताल से पूर्व नोटिस देना अनिवार्य
अदालत का कहना है कि मेट्रो में प्रति दिन तकरीबन 25 लाख लोग की आवाजाही बाधित होगी , यात्री प्रभावित होंगे | इसके आलावा भी कुछ शर्तों के अनुसार ये कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकते |क्योंकि हड़ताल की तय अवधि से पूर्व उन्हें एक नोटिस देना ज़रूरी था लेकिन कर्मचारी यूनियन ने ऐसा नहीं किया |आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने मेट्रो प्रशासन की याचिका पर कर्मचारी परिषद महासचिव और अन्य को नोटिस जारी कर 6 जुलाई तक जवाब मांगा है | फ़िलहाल अदालत के रोक के कारण तकरीबन दिल्ली के इन यात्रियों को राहत मिली है |