कल थम जायेगी दिल्ली की लाइफ लाइन – मेट्रो कर्मचारी करेंगे हड़ताल

274

जहाँ एक तरफ दिल्ली में मॉनसून की दस्तक से दिल्ली वालों को ख़ुशी का सबब मिला था वहीँ दूसरी तरफ दिल्ली वालों के लिए एक बूरी खबर है |देश की राजधानी दिल्ली में आयें दिन कोई न कोई नयी कहानी बनती रहती है |कभी प्रदुषण ,कभी तूफ़ान तो कभी हड़ताल |

यह भी पढ़े : डीएमआरसी- मैजेंटा लाईन के इंटरचेंज स्टेशनों पर लगाए गए 16 नये एएफसी गेट

9,000 नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारी कल रहेंगे हड़ताल पर
दिल्ली-एनसीआर की लाइफ लाइन बन चुकी मेट्रो कल थमने जा रहीं है |जी हाँ अचानक से कल दिल्ली वालों की लाइफ लाइन  थमने जा रही है |दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के हजारों कर्मचारी अपनी कई मांगों के नहीं माने जाने पर शनिवार से हड़ताल पर जा रहे हैं | शुक्रवार 29 जून को जब डीएमआरसी और मेट्रो कर्मचारियों के बीच वेतन को लेकर बातचीत हुई |लेकिन इस बातचीत का नतीजा हुआ यह कि तक़रीबन 9,000 नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारी शनिवार से हड़ताल पर चले जाएंगे | जिसका मतलब यह है कि अगर ऐसा हुआ तो मेट्रो सेवाएं बंद हो सकती है |

delhi metro workers strike 2 news4social -

बाजू पर काली पट्टी बाँध कुछ कर्मचारी कर रहे है प्रदर्शन
दरअसल बात ये हुई है कि मेट्रों कर्मचारियों ने DMRC के सामने वेतन बढ़ाने की बात कही , लेकिन DMRC ने इन सभी मांगों को मानने से मना कर दिया |जिसके एवज में सभी कर्मचारियों ने 30 जून से अनिश्चितकाल हड़ताल पर जाने की धमकी दी है |आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी ) के नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारी बांह पर काली पट्टी बांधे हुए विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर आंशिक रूप से धरना दे रहे थे | इस हड़ताल में ट्रेन ऑपरेटर, स्टेशन कंट्रोलर, टेक्न‍िशियन, ऑपरेटिंग स्टाफ, मेन्टेनेंस स्टाफ आदि शामिल हैं | इन कर्मचारियों को यमुना बैंक, द्वारका, बदरपुर, मुंडका, कुतुबमीनार, विश्वविद्यालय, जहांगीरपुरी, शाहदरा, ओखला एनएसआईसी और पंजाबी बाग वेस्ट स्टेशन पर ऐसे प्रदर्शन करते देखा जा रहा है |

delhi metro workers strike 1 news4social -

DMRC ने नहीं किये अपने वादें पूरे
ये हड़ताल की धमकी कोई नयी नहीं है ,पिछले साल भी मेट्रों स्टाफ ने इस तरह के हड़ताल की धमकी दी थी , लेकिन कई बैठकों और बातचीत के साथ इस मुद्दे पर समझौता कर लिया था |जिसने दिल्ली को एक हड़ताल से बचा दिया |हड़ताल का कारण वहीँ वादें है जो पिछले साल इन कर्मचारियों से किये गए थे लेकिन उन वादों को पूरा नहीं किया गया |